Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Costumes: गंगूबाई, छावा से लेकर ठग लाइफ तक, बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम्स ने कैसे रचा कहानी का नया संसार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:58 PM (IST)

    बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम्स अब सिर्फ चमक-दमक नहीं बल्कि कहानी कहने का अहम हिस्सा बन गए हैं। डिजाइनर अब डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ मिलकर कपड़ों में किरदारों की जिंदगी और भावनाएं बुनते हैं। गली बॉय और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में कपड़े सामाजिक स्थिति और भावनात्मक सफर दिखाते हैं। यह बदलाव प्रामाणिकता स्थिरता और क्षेत्रीय प्रभावों पर जोर देता है जिससे कॉस्ट्यूम्स कहानी का दमदार हिस्सा बन गए हैं।

    Hero Image
    डायलॉग्स के साथ कॉस्ट्यूम्स का पर्दे पर प्रभाव

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में अब कहानियां सिर्फ डायलॉग्स और एक्टिंग से नहीं, बल्कि कॉस्ट्यूम्स के जरिए भी जीवंत हो रही हैं। थग लाइफ, एनिमल, और छावा जैसी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन कहानी को और गहराई दे रहा है। ये कपड़े किरदारों के मूड, युग, और भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। आइए, जानते हैं कैसे कॉस्ट्यूम्स बॉलीवुड की कहानियों को नया रंग दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉस्ट्यूम्स के बाद आया नया दौर

    पहले बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम्स का मतलब सिर्फ चमक-दमक या ट्रेंडी कपड़े थे। लेकिन अब थग लाइफ, एनिमल, और छावा जैसी फिल्मों में कॉस्ट्यूम्स कहानी का अहम हिस्सा बन गए हैं। ये कपड़े न सिर्फ किरदारों को सजाते हैं, बल्कि उनकी भावनाओं, सामाजिक स्थिति, और कहानी के माहौल को बयां करते हैं। डिजाइनर्स अब हर छोटी डिटेल पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि दर्शकों को किरदारों से गहरा कनेक्शन महसूस हो।

    ठग लाइफ: गैंगस्टर की दुनिया में रंग

    कमल हासन की थग लाइफ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें कॉस्ट्यूम्स गैंगस्टर दुनिया को जीवंत करते हैं। कमल हासन का किरदार एक खतरनाक गैंगस्टर है, और उनके कपड़े इसकी झलक देते हैं। डिजाइनर अमृता राम ने 1960 और 70 के दशक के स्टाइल को अपनाया, जिसमें रेट्रो सूट्स, टोपी, और गहरे रंगों का इस्तेमाल है। फिल्म में सिलंबरसन और तृषा जैसे सितारों के कपड़े उनके किरदारों के संघर्ष और शक्ति को दिखाते हैं। मसलन, कमल हासन की सिग्नेचर जैकेट और दुपट्टा उनके रॉ और ताकतवर व्यक्तित्व को उजागर करता है। डिजाइनर ने पुराने गैंगस्टर लुक को मॉडर्न टच दिया, जो दर्शकों को उस दौर में ले जाता है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'बॉबी' से 'रुदाली' तक; कैसे Dimple Kapadia ने ग्लैमरस हीरोइन की छवि तोड़ साबित की अभिनय की ताकत

    एनिमल: भावनाओं का रंग

    रणबीर कपूर की एनिमल में कॉस्ट्यूम्स किरदारों की भावनात्मक गहराई को दिखाते हैं। डिजाइनर शीता मिश्रा ने रणबीर के किरदार रणविजय के लिए दो तरह के लुक बनाए। शुरुआत में उनके कपड़े (कैजुअल शर्ट्स और जींस) उनकी सादगी और गुस्से को दिखाते हैं।

    Photo Credit- X

    जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके डार्क सूट्स और लेदर जैकेट्स उनके हिंसक और जटिल स्वभाव को बयां करते हैं। रश्मिका मंदाना के किरदार के लिए साड़ियां और सूट्स चुने गए, जो उनकी सादगी और ताकत का मिश्रण दिखाते हैं। शीता कहती हैं, “कॉस्ट्यूम्स किरदारों के मन की बात कहते हैं। हमने हर सीन में उनके मूड को कपड़ों से दिखाया।”

    छावा: इतिहास को जीवंत करने वाले कपड़े

    विक्की कौशल की छावा एक पीरियड ड्रामा है, जो मराठा योद्धा संभाजी महाराज की कहानी बताती है। डिज़ाइनर शीतल शर्मा ने 17वीं सदी के मराठा युग को जीवंत करने के लिए खास रिसर्च की। विक्की के लिए भारी कवच, धोती, और पगड़ी डिजाइन की गई, जो संभाजी की शाही और योद्धा छवि को दिखाती है।

    Photo Credit- X

    अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना के किरदारों के लिए रंग-बिरंगे लहंगे और कुर्ते बनाए गए, जो उस दौर की भव्यता को दर्शाते हैं। शीतल कहते हैं, “हमने पुराने मराठा चित्रों और किताबों से प्रेरणा ली, ताकि कपड़े उस युग को सही से दिखाएं।”

    सिल्वर स्क्रीन पर कॉस्ट्यूम्स की ताकत

    इन फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स ने सिर्फ कपड़े नहीं बनाए, बल्कि कहानी को और गहरा किया। थग लाइफ में गैंगस्टर लुक, एनिमल में भावनात्मक बदलाव, और छावा में ऐतिहासिक सटीकता ने दर्शकों को किरदारों के करीब लाया। डिजाइनर अब रंग, कपड़े, और टेक्सचर का इस्तेमाल करके किरदारों की कहानी को बिना डायलॉग्स के बयां करते हैं। मसलन, एनिमल में रणबीर के डार्क सूट्स उनके गुस्से को दिखाते हैं, तो छावा में विक्की की पगड़ी उनकी शाही मर्यादा को।

    पहले कॉस्ट्यूम्स का ध्यान सिर्फ खूबसूरती पर होता था, लेकिन अब डिजाइनर्स कहानी को प्राथमिकता देते हैं। थग लाइफ में रेट्रो गैंगस्टर स्टाइल, एनिमल में मॉडर्न और डार्क लुक, और छावा में ऐतिहासिक कपड़े इस बदलाव को दिखाते हैं। डिजाइनर्स अब किरदारों के कपड़ों को उनकी जिंदगी, संस्कृति, और भावनाओं से जोड़ते हैं। इससे दर्शकों को कहानी ज्यादा असरदार लगती है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड कैसे तोड़ेगा टाइपकास्टिंग की बेड़ियां? भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय और राहुल भट्ट ने खोले हिंदी सिनेमा के कास्टिंग मिथक