Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par OTT: रिलीज से पहले आमिर खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर? यूट्यूब और सिनेमा पर लगाया दांव

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:21 AM (IST)

    Aamir Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को CBFC की तरफ से भी हर झंडी मिल गई है। इस बीच ओटीटी रिलीज को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर फिल्म के ऑनलाइन राइट्स बेचने पर बड़ा फैसला लिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    एक्टर ने ठुकराई ओटीटी राइट्स की डील? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par OTT: आमिर खान अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो से एक भारी-भरकम ऑफर ठुकरा दिया है, जो उनकी फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए था। आमिर का मानना है कि जल्दी ओटीटी रिलीज से सिनेमाघरों में दर्शक कम हो रहे हैं। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स और यह कि आमिर ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन का बड़ा ऑफर ठुकराया?

    आमिर खान ने सितारे जमीन पर के डिजिटल रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से 120 करोड़ रुपये का ऑफर रद्द कर दिया। यह खबर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने दी। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भी इस फिल्म के लिए आकर्षक ऑफर दिया था, लेकिन आमिर ने उसे भी ठुकरा दिया। आमिर का यह फैसला बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने सिनेमाघरों को प्राथमिकता देने का मन बनाया है और ओटीटी पर जल्दी रिलीज के खिलाफ हैं।

    ये भी पढ़ें- 'Sitaare Zameen Par' को लेकर खत्म हुई सेंसर बोर्ड की आपत्ति? आमिर खान ने सुलझाया कट्स का मामला

    सिनेमाघरों को बचाने की कोशिश

    आमिर का मानना है कि फिल्में थिएटर में देखने का मजा कुछ और है। आजकल फिल्में रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं, जिससे लोग सिनेमाघरों में कम जाते हैं। आमिर ने कहा, “मैं थिएटर्स और अपने दर्शकों पर भरोसा करता हूं। अगर फिल्म अच्छी है, तो लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने जरूर आएंगे।” उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का उदाहरण देते हुए कहा कि थिएटर में कमजोर प्रदर्शन वाली फिल्म को ओटीटी पर भी वही रिस्पॉन्स मिलता है। आमिर चाहते हैं कि सितारे जमीन पर कम से कम आठ हफ्ते तक थिएटर्स में चले, ताकि दर्शक सिनेमाघरों का रुख करें।

    यूट्यूब पर पे-पर-व्यू प्लान

    आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बायपास कर एक नया रास्ता चुना है। वह सितारे जमीन पर को थिएटर रिलीज के बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के जरिए रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसका मतलब है कि दर्शकों को फिल्म देखने के लिए एक बार पैसे चुकाने होंगे, जैसे डिजिटल मूवी टिकट। इससे आमिर को रिलीज की तारीख और कीमत पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। यह बॉलीवुड में एक नया प्रयोग है, जो छोटे और इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर्स के लिए भी रास्ता खोल सकता है।

    नेटफ्लिक्स का 125 करोड़ का ऑफर

    अमेजन से पहले नेटफ्लिक्स ने भी सितारे जमीन पर के डिजिटल राइट्स के लिए पहले 50-60 करोड़ का ऑफर दिया, जिसे बाद में बढ़ाकर 125 करोड़ कर दिया। यह ऑफर बॉलीवुड के अब तक के तीसरे सबसे बड़े ओटीटी डील में शामिल हो सकता था, लेकिन आमिर ने इसे भी ठुकरा दिया। नेटफ्लिक्स का यह ऑफर आमिर के यूट्यूब पे-पर-व्यू मॉडल को रोकने की कोशिश थी, लेकिन आमिर अपने फैसले पर अडिग रहे।

    सितारे जमीन पर की कहानी

    सितारे जमीन पर आमिर खान की 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीं पर का स्पिरिचुअल सीक्वल है। यह स्पेनिश फिल्म चैंपियंस (2018) का हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो मेंटल हेल्थ, इंक्लूसिविटी और रेजिलिएंस जैसे थीम्स को छूती है। फिल्म में 10 नए चेहरे—आरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर—भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर चुप्पी से हुए थे ट्रोल, 'सरफरोश' के जरिए Aamir Khan ने दिया करारा जवाब