Sitaare Zameen Par CBFC: आमिर खान की मूवी से PM Modi का कनेक्शन, इन शब्दों को हटाकर दिया गया 12A सर्टिफिकेट
आमिर खान की सितारे जमीन पर की रिलीज सर पर है ऐसे में एक लंबी सेंसर बोर्ड के साथ एक लंबे मतभेद के बाद उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोट एड होगा तो वहीं मूवी में कई शब्दों में बदलाव भी किए गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान मूवी सितारे जमीन पर के साथ तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर में दस्तक देगी। ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है, जिसमें इस बार कहानी ऑटिस्टिक बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिला, लेकिन जब मूवी सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास पहुंची तो उन्होंने कुछ सींस पर आपत्ति जाहिर की।
जिसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड के बीच कुछ मतभेद हो गई। अब फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले पूरा मामला सुलझ गया है। हालांकि, सेंसर बोर्ड के कहे अनुसार फिल्म में कई शब्दों को मेकर्स को चेंज करना और हटाना पड़ा। इसके साथ ही मूवी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोट एड करने के लिए भी सेंसर बोर्ड ने कहा। सभी कट और बदलाव के बाद मूवी को क्या सर्टिफिकेट मिला, नीचे आर्टिकल में पढ़ें डिटेल्स:
सितारे जमीन पर में किए गए ये बड़े बदलाव
दरअसल, आमिर खान एक तरफ जहां अपनी फिल्म में बदलाव के लिए तैयार नहीं थे, तो वहीं सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन हटाने और शब्दों में बदलाव करने की डिमांड की थी। जिसके बाद वमन केंद्र वाली रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म देखी और उसमें कौन-कौन से चेंज जरूरी है ये बताया। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, फिल्म में 'बिजनेस वुमन' शब्द को 'बिजनेस पर्सन' के साथ रिप्लेस किया गया। इसके अलावा रिवाइजिंग कमिटी ने 'माइकल जैक्सन' शब्द को लव बर्ड के साथ बदल दिया।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par OTT: रिलीज से पहले आमिर खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर? यूट्यूब और सिनेमा पर लगाया दांव
Photo Credit- Instagram
सितारे जमीन पर से 'कमल' शब्द को भी हटाया गया उसकी जगह मेकर्स 'लोटस' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। पुराने डिस्क्लेमर को हटाकर नया एड वॉइसओवर मेकर्स को एड करना पड़ा। इसके अलावा सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने मेकर्स से ओपनिंग डिस्क्लेमर ने पीएम मोदी का कोट भी एड करने के लिए कहाष
सभी कट्स के साथ सितारे जमीन पर को मिला 12A सर्टिफिकेट
आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर में सभी कट्स के बाद इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। मूवी को 12 साल की उम्र के बच्चे थिएटर में देख सकते हैं। 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों को ये फिल्म अपने माता-पिता के साथ जाकर थिएटर में देखना अलाउड है। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 35 मिनट का है।
Photo Credit- Instagram
मूवी का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले शुभ मंगल सावधान बना चुके हैं। आमिर खान फिल्मों के लिए बेहतरीन सब्जेक्ट चुनने के लिए बहुत मशहूर हैं, उनकी इस फिल्म में भी स्पेशल एबल्ड चाइल्ड एक्टिंग टैलेंट दिखाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार जेनेलिया डीसूजा के साथ बनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।