Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड से Aamir Khan का है पुराना नाता, Sitaare Zameen Par से पहले देख डाले उनकी ये रीमेक फिल्में

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:47 PM (IST)

    आमिर खान हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाने में माहिर हैं। उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर 2018 की स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 90 के दशक से इंग्लिश फिल्मों का रीमेक बनाते हुए आ रहे हैं। देखिए उनकी हॉलीवुड फिल्मों से इंस्पायर मूवीज की पूरी लिस्ट

    Hero Image
    आमिर खान की ये फिल्में हैं हॉलीवुड मूवीज का रीमेक/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान बॉलीवुड के वह परफेक्शनिस्ट हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक को इतनी सफाई से बनाते हैं कि किसी को ये याद ही नहीं रहता कि वह ऐसी कहानी पहले भी पर्दे पर देख चुके हैं। खुद आमिर खान एक इंटरव्यू में ये बात कबूल कर चुके हैं कि उन्होंने दस से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाया है। लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के दौरान लोगों ने उन्हें इस बात के लिए काफी ट्रोल किया था कि ये फिल्म हॉलीवुड का रीमेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना वही पैटर्न आमिर ने 20 जून को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर के साथ दोहराया है, क्योंकि उनकी ये मूवी भी साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' का हिंदी रीमेक है। वैसे हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी रीमेक बनाने का काम आमिर खान 90 के दशक से करते आ रहे हैं, कुछ तो ऐसी फिल्में हैं, जिनके नाम आपको शॉक्ड कर देंगे। तो चलिए बिना देरी किए फटाफट से देख लेते हैं पूरी लिस्ट:

    धूम 3 (Dhoom 3)

    आमिर खान की धूम 3 एक सफल फ्रेंचाइजी है। इसके पहले दो पार्ट्स में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन ने मुख्य किरदार निभाया था और अभिषेक बच्चन पुलिस ऑफिसर बने थे। आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि यशराज बैनर तले बनी इतनी बड़ी फिल्म भी हॉलीवुड का रीमेक है। ये फिल्म 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की 'द प्रेस्टीज' से इंस्पायर है।

    यह भी पढ़ें: 5 Reason To Watch Sitaare Zameen Par: पॉकेट ढीली करने में हो रही है घबराहट, जानिए आमिर की मूवी देखने की 5 वजह

    Photo Credit- Imdb

    गजनी (Gajini)

    आमिर खान और ए आर मुरुगादास लगता है हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के बड़े फैन है, क्योंकि परफेक्शनिस्ट की पहली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी उन्हीं की ही फिल्म का हिंदी रीमेक है। आमिर की गजनी तो तमिल फिल्म का रीमेक है, लेकिन मूवी का ओरिजिनल कांसेप्ट क्रिस्टोफर की 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोमेंटो' से लिया गया है।

    Photo Credit- Imdb

    अकेले हम अकेले तुम (Akele Hum Akele Tum)

    मनीषा कोईराला और आमिर खान की फिल्म 'आई लव यू डैडी' सॉन्ग तो आपको याद होगा ही, ये फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' का गाना है। ये फिल्म भी हॉलीवुड का हिंदी रीमेक है। ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई अमेरिकन लीगल ड्रामा फिल्म 'क्रामर वर्सेज क्रामर' का हिंदी रीमेक है। हालांकि, आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

    Photo Credit- Imdb

    लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

    ओटीटी का दौर हर सितारे की पोल खोल देता है। कुछ ऐसा ही आमिर खान के साथ साल 2022 में हुआ था, जब उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले ही टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' ट्रेंडिंग में आ गई थी। उस दौरान आमिर खान की क्रिएटिविटी पर भी कई सवाल खड़े हुए थे।

    Photo Credit- Imdb

    मन (Mann)

    आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म 'मन' ने दर्शकों का मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फिल्म के गाने से लेकर इसका कांसेप्ट तक दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होने वाली है कि ये फिल्म भी 1957 में रिलीज हुई हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'एन अफेयर रिमेम्बर' का हिंदी रीमेक था।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par X Review: बॉक्स ऑफिस पर बदलेगा Aamir Khan का गणित? दर्शकों से जानिए फिल्म पास या फेल