Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Trailer: वाह आमिर वाह! दिल को छूने वाला सितारे जमीन पर का मजेदार ट्रेलर रिलीज

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:29 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par Trailer Video आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी हो गया है जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा। यह फिल्म एक खास मुद्दे की कहानी पर आधारित है। ट्रेलर में आमिर और जेनेलिया डिसूजा की झलक दिखाई गई है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर 3 साल बाद कमबैक कर रहे हैं।

    Hero Image
    सामने आया सितारे जमीन पर का ट्रेलर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Trailer Out Now: लंबे समय से आमिर खान (Aamir Khan) के चाहने वाले अपने फेवरेट एक्टर के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं, जो फिल्म सितारे जमीन पर से अब खत्म होने वाला है। फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो आपके दिल को छू जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक खास मुद्दे की कहानी दर्शाने वाली सितारे जमीन पर का ट्रेलर देखने के बाद यकीनन तौर पर आमिर की इस अपकमिंग मूवी के लिए आपकी भी एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी। आइए एक नजर सितारे जमीन पर के इस ट्रेलर पर डालते हैं।

    रिलीज हुआ सितारे जमीन पर का ट्रेलर

    बीते सालों से सितारे जमीन पर का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस महीने की शुरुआत में मूवी के ट्रेलर रिलीज को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया था और अब फैंस का दिल जीतने के लिए आमिर की सितारे जमीन पर को रिलीज किया जा चुका है। दिव्यांग लोगों की रोमांचक स्पोटर्स ड्रामा इस मूुवी का ट्रेलर देखने के बाद भी आपका दिल भर जाएगा। आमिर फिल्म में बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर भगवान श्री कृष्ण बनेंगे Aamir Khan! ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर एक्टर ने दिया हिंट

    3 मिनट 19 सेकेंड में आपको आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा मूवी के अन्य स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सितारे जमीन पर का ये ट्रेलर आपके दिल को आसानी से जीत लेगा और आमिर खान की इस आने वाली फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ट्रेलर रिलीज से पहले आमिर खान ने सितारे जमीन पर की पहली झलक को जेनेलिया के पति और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को दिखाई। सोशल मीडिया पर रितेश ने मूवी के इस ट्रेलर की जमकर प्रशंसा की और इसे एक असाधारण फिल्म भी बताया। उम्मीद है कि रिलीज के बाद भी सितारे जमीन पर फैंस को इसी तरह से प्रभावित करेगी। 

    कब रिलीज होगी सितारे जमीन

    2022 में आई आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में अब सितारे जमीन पर की सक्सेस से आमिर के एक्टिंग करियर के तार जुड़े हुए हैं। गौर किया जाए इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ 20 जून 2025 को आमिर खान की ये आने वाली दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, एक्टर ने अपनाया नया तरीका