Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par से पहले Aamir Khan ने इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी भूचाल, फ्लॉप फिल्म की ओपनिंग भी थी 53 करोड़

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:11 PM (IST)

    आमिर खान की लेटेस्ट मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। आखिरकार बीते दिन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इसने अच्छी-खासी ओपनिंग भी कर ली। मगर यह जानना दिलचस्प होगा कि सितारे जमीन पर से पहले आमिर की पिछली 5 फिल्मों ने कितनी ओपनिंग की थी? जानिए यहां।

    Hero Image

    सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो क्रेडि

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्पैनिश फिल्म चैम्पियंस की हिंदी रीमेक सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) एक कॉमेडी-स्पोर्ट्स ड्रामा है। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म में लीड रोल निभाया है और आर एस प्रसन्‍ना ने इसका निर्देशन किया है जबकि खुद आमिर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) का सीक्वल है। लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही आमिर को एक दिल छू लेने वाली मूवी के साथ वापस पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब थे। अब आखिरकार 20 जून को आमिर अपनी लेटेस्ट मूवी लेकर लौटे जिसकी कहानी एक बास्केटबॉल कोच की है जिसे न्यूरोडाइवर्जेंट एडल्ट्स को ट्रेनिंग देने की सजा मिलती है लेकिन बाद में उसका नजरिया बदल जात है।

    सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सितारे जमीन पर के प्रमोशन में आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा भी गया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने पहले दिन अच्छा-खासा कारोबार भी कर लिया। सैकनिल्क के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

     

    सितारे जमीन पर इस साल की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक है। मगर ओपनिंग के मामले में आमिर हमेशा ही सबसे आगे रहे हैं। उनकी फ्लॉप फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी दमदार रहा है। यहां देखिए लिस्ट।

    लाल सिंह चड्ढा

    2022 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन यह उस वक्त की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शुमार थी।

    ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

    आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी फ्लॉप फिल्म है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने सुपरहिट मूवीज दंगल और पीके से भी ज्यादा ओपनिंग की थी। इसका पहले दिन का कलेक्शन 52.25 करोड़ रुपये था।

    Aamir KHan

    सीक्रेट सुपरस्टार

    2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने टोटल कलेक्शन 63 करोड़ रुपये के ऊपर किया था। हिट मूवी का पहले दिन का कलेक्शन 4.80 करोड़ रुपये है।

     

    दंगल

    आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी दंगल है। इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी ने 29.78 करोड़ रुपये कमाए थे।

    पीके

    2014 में आई फिल्म पीके भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी है। इस फिल्म ने पहले दिन 26.63 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan को बड़ा झटका, रिलीज के 1 दिन बाद ही Sitaare Zameen Par के बॉयकॉट की उठी मांग