Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan को बड़ा झटका, रिलीज के 1 दिन बाद ही Sitaare Zameen Par के बॉयकॉट की उठी मांग

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 10:12 AM (IST)

    Sitaare Zameen Par Movie: आमिर खान की हालिया फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार भी किया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद ही लाल सिंह चड्ढा जैसे हालात दिखने लगे हैं। क्या इससे फिल्म का कलेक्शन डूबेगा? जानिए इस बारे में। 

    Hero Image

    सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की उठी मांग। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान पिछले 7 सालों से एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बाद सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) से आमिर ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा को अच्छा रिव्यू भी मिला और कमाई भी शानदार रही। मगर सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। वो भी उस वक्त जब मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की डिमांड क्यों कर रहे हैं? चलिए आपको बताते हैं।

    सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग

    एक यूजर ने कहा, "एकदम पैसा बर्बाद। सितारे जमीन पर का रिव्यू सुनिए। बॉलीवुड को बॉयकॉट कर देना चाहिए। हैशटैश बॉयकॉट सितारे जमीन पर।"

     

    एक यूजर ने लिखा "आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके में कहा था कि भगवान शिव पर दूध बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद की जानी चाहिए। आज उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलज हो रही है। इसलिए इसे देखकर पैसा बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद करनी चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल

    एक ने कहा, "आमिर खान क्यों? मेरी दोस्त कल ये फिल्म देखकर आई और आते ही उसने जो आमिर खान को गालियां दी है। मूवी कभी मां बाप पर शिफ्ट हो जाती हैं। कभी आमिर खान की पर्सनल लाइफ पर। कभी स्पेशल चाइल्ड पर। एक रेटिंग।"

    इस वजह से विवादों में रहे आमिर खान

    पिछले कुछ समय से आमिर खान लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं। पीके मूवी को लेकर भी विवाद हुआ था और उसके बाद यह कहना कि उनकी पत्नी (एक्स वाइफ) किरण राव भारत छोड़ना चाहती हैं क्योंकि देश में असुरक्षा की भावना है। इसने लोगों को और भी नाराज कर दिया। यही नहीं 2020 में वह तुर्की की फर्स्ट लेडी से भी मिले थे, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से ही उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं