Aamir Khan को बड़ा झटका, रिलीज के 1 दिन बाद ही Sitaare Zameen Par के बॉयकॉट की उठी मांग
Sitaare Zameen Par Movie: आमिर खान की हालिया फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार भी किया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद ही लाल सिंह चड्ढा जैसे हालात दिखने लगे हैं। क्या इससे फिल्म का कलेक्शन डूबेगा? जानिए इस बारे में।

सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की उठी मांग। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान पिछले 7 सालों से एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बाद सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) से आमिर ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा को अच्छा रिव्यू भी मिला और कमाई भी शानदार रही। मगर सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। वो भी उस वक्त जब मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की डिमांड क्यों कर रहे हैं? चलिए आपको बताते हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग
एक यूजर ने कहा, "एकदम पैसा बर्बाद। सितारे जमीन पर का रिव्यू सुनिए। बॉलीवुड को बॉयकॉट कर देना चाहिए। हैशटैश बॉयकॉट सितारे जमीन पर।"
Totally Money Waste
— Shruti Pandey 🚩 (@Pandeyshruti252) June 21, 2025
LISTEN ABOUT #SitaareZameenParReview
SHOULD BOYCOTT BOLLYWOOD #BoycottSitaareZameenPar pic.twitter.com/ytSBKlTOd5
एक यूजर ने लिखा "आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके में कहा था कि भगवान शिव पर दूध बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद की जानी चाहिए। आज उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलज हो रही है। इसलिए इसे देखकर पैसा बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद करनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें- 'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल
Agree? #SitaareZameenPar is releasing today and you know what to do.#BoycottSitaareZameenPar #boycottSitareZameenPar #BoycottAamirKhan #BoycottKhans #BoycottBollywood #SitaareZameenParReview pic.twitter.com/keuOfj01m0
— Tathvam-asi (@ssaratht) June 20, 2025
एक ने कहा, "आमिर खान क्यों? मेरी दोस्त कल ये फिल्म देखकर आई और आते ही उसने जो आमिर खान को गालियां दी है। मूवी कभी मां बाप पर शिफ्ट हो जाती हैं। कभी आमिर खान की पर्सनल लाइफ पर। कभी स्पेशल चाइल्ड पर। एक रेटिंग।"
🚨Why Aamir Khan ?
— Memer Girl (@Memergirl__) June 21, 2025
मेरी दोस्त कल ये फिल्म देखके आई, आते ही उसने जो आमिर खान को गालियां दी है😅🤣😂
मूवी कभी मां बाप पर शिफ्ट हों जाती है।
कभी आमिर खान की पर्सनल लाइफ पर
कभी स्पेशल चाइल्ड पर
1⭐#SitaareZameenPar #SitaareZameenParReview #BoycottSitaareZameenPar #AamirKhan𓃵 pic.twitter.com/cuwNVhUYAs
Boycott is not just trending. It is working.
— Ashu🇮🇳 (Sushant Ka Parivar) (@Ashu31stDec) June 21, 2025
Sitaare Zameen Par flops harder than Laal Singh Chaddha.
Hindus have spoken. Enough is enough.
Respect our faith, or fade away. #BoycottAamirKhan#BoycottSitaareZameenPar#BoycottBollywood@GemsOfBollywood @UdayMahurkar pic.twitter.com/59jxNpP4FP
इस वजह से विवादों में रहे आमिर खान
पिछले कुछ समय से आमिर खान लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं। पीके मूवी को लेकर भी विवाद हुआ था और उसके बाद यह कहना कि उनकी पत्नी (एक्स वाइफ) किरण राव भारत छोड़ना चाहती हैं क्योंकि देश में असुरक्षा की भावना है। इसने लोगों को और भी नाराज कर दिया। यही नहीं 2020 में वह तुर्की की फर्स्ट लेडी से भी मिले थे, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से ही उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी।
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।