'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर का इंतजार सिनेमा लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। अभिनेता भी मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि शाह रुख खान की चर्चित फिल्म स्वदेश का ऑफर पहले उन्हें मिला था। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस रोल को क्यों ठुकराया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सितारे जमीन पर से वह लंबे समय बाद कमबैक करने वाले हैं। दरअसल, साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इन दिनों एक्टर आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों को ठुकराया भी है, जो बाद में हिट साबित हुई।
60 वर्षीय अभिनेता अपनी फिल्मों के किरदार के लिए जाने जाते हैं। एक्टर का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर रोल के लिए फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं। आज बात एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिससे शाह रुख खान का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। गौर करने की बात यह है कि इस फिल्म की कहानी पहले आमिर खान (Aamir Khan) को सुनाई गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था। इसके पीछे की वजह खुद अभिनेता ने हाल ही में बताई है।
आमिर खान को मिला था स्वदेश का ऑफर
जूम को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने स्वदेश फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि लगान की शूटिंग के दौरान उन्हें स्वदेश ऑफर हुई थी और इस समय फिल्म का नाम कावेरी अम्मा था।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की हाइट देखकर टेंशन में आ गए थे Aamir Khan, सताने लगा था इस बात का डर
Photo Credit- IMDb
इस बारे में एक्टर ने कहा, 'जब हम लगान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो आशुतोष गोवारिकर ने मुझे इसकी कहानी सुनाई थी, उस समय इसका नाम कावेरी अम्मा था, तब मुझे कहानी का टॉपिक अच्छा लगा और हमने यह फैसला लिया कि लगान के बाद इसे बनाएंगे।'
आमिर खान ने क्यों ठुकराया था स्वदेश का ऑफर?
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर को फिल्म की कहानी पसंद आई थी। इस वजह से वह अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसे बनाना चाहते थे और उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने एक लेखक से आशुतोष आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर मूवी की कहानी को विकसित करने का काम दिया। हालांकि, उन्होंने तीन घंटे का लंबा वर्णन सुनने के बाद फिल्म को छोड़ दिया।
Photo Credit- IMDb
फिल्म छोड़ने की वजह से पर्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, 'कहानी सुनने के बाद मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि मैं बोर हो रहा हूं। आपका विचार कितना भी नया क्यों ना हो और आप महत्वपूर्ण बात भी कहना चाहते हैं। लेकिन आप इसे इतनी बोरिंग ढंग से कहेंगे, तो मुझे इसमें बिल्कुल मजा नहीं आएगा। बाकी लोगों का मुझे पता नहीं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।