Shah rukh Khan की Darr से आमिर खान को निकाल दिया गया था बाहर? एक मांग की वजह से हाथ से गई फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म डर 1993 में रिलीज हुई थी। ये एक थ्रिलर प्रेमकहानी थी जिसमें शाह रुख खान ने सनकी आशिक का किरदार निभाया था। फिल्म में वो बुरी तरह से जूही चावला के पीछे पड़े होते हैं जबकि वो किसी और से प्यार करती होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये फिल्म आमिर खान को भी ऑफर हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डर (Darr) एक ऐसी फिल्म थी जिसने शाहरुख खान के फिल्मी करियर की दिशा ही बदल दी थी। यश चोपड़ा की इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल भी थे। किंग खान ने एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका में खूब वाहवाही बटोरी थी।
यश चोपड़ा ने फिल्म से किया बाहर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान को पहले ये फिल्म ऑफर हुई थी? हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस किरदार के लिए इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन वह तब तक फिल्म में थे जब तक यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म से निकालने का फैसला नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: 'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल
फिल्म छोड़ी नहीं निकाला गया था
जूम से बात करते हुए आमिर खान ने एक बड़ा खुलासा किया। हिट फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने डर का मुद्दा उठाया। उनसे डर को ठुकराने के बारे में पूछा गया। इस पर खान ने इंटरव्यूअर को सही किया और बताया कि उन्होंने डर नहीं ठुकराई थी बल्कि उन्हें इससे निकाला गया था।
इस डिमांड की वजह से निकाला गया
आमिर ने माना कि उन्होंने कभी भी फिल्म के लिए ‘ना’ नहीं कहा। उन्हें निकाले जाने का कारण यह था कि उन्होंने दूसरे अभिनेता के साथ ज्वाइंट रीडिंग सेशन की मांग की थी। सरफ़रोश स्टार यश चोपड़ा से वो ज्वाइंट नेरेशन चाहते थे, क्योंकि यह दो-हीरो वाली फिल्म थी। यह एक सिद्धांत था जिसका उन्होंने पालन किया। हालांकि, दिग्गज निर्देशक ऐसा नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने खान को फिल्म से निकाल दिया।
एक्टर ने कहा कि सबका काम करने का अलग-अलग तरीका होता है। किसी फिल्म में अगर एक से ज्यादा एक्टर होते हैं तो दोनों को नेरेशन साथ में सुनना चाहिए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
सितारे जमीन पर में नजर आएंगे आमिर
शाह रुख खान ने डर में एक जुनूनी पीछा करने वाले राहुल मेहरा की भूमिका निभाई थी। वह किरण के किरदार में नजर आई जूही चावला को लुभाने के लिए अपना मिशन बनाता है। वहीं किरण किसी और व्यक्ति से प्यार करती होती है। फिलहाल, आमिर खान सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म, उनकी 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है जोकि 20 जून, 2025 को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।