Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuberaa OTT Release: सिनेमाघरों के बाद किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी धनुष की फिल्म, जानें पूरी डिटेल्स

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:38 AM (IST)

    Kuberaa OTT Release धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की टक्कर आमिर खान की सितारे जमीन पर से हुई है। इस बीच कुबेरा की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों के बीच किस प्लेटफॉर्म पर फिल्म की स्ट्रीमिंग होने वाली है।

    Hero Image
    ओटीटी पर कब से स्ट्रीम होगी कुबेरा? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kuberaa OTT Release: तमिल सुपरस्टार धनुष ने दो साल बाद ‘कुबेर’ के साथ तेलुगु सिनेमा में वापसी की है। फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे रही है। इस सब के बीच आप में कई लोग फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में भी जानना चाह रहे होंगे जिसकी डीटेल्स अब सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं कि मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 'कुबेरा’ की कहानी?

    शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी ‘कुबेरा’ एक सोशल थ्रिलर है, जिसमें धनुष एक अनोखे किरदार ‘देवा’ के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सरभ और दिलीप ताहिल जैसे सितारे हैं। कहानी मुंबई के धारावी स्लम में रहने वाले एक बेघर व्यक्ति (धनुष) की है, जो एक शक्तिशाली माफिया लीडर बन जाता है। नागार्जुन एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका एक मध्यमवर्गीय महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जिंदगी से ज्यादा की चाहत रखती है। जिम सरभ एक चालाक बिजनेसमैन के रोल में हैं।

    फिल्म पैसा, सत्ता और नैतिकता जैसे गहरे विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक भिखारी और एक सीबीआई अधिकारी की जिंदगी को दिखाती है, जो एक बिजनेस टाइकून के धन से जुड़े एक जटिल मामले में फंस जाते हैं। फिल्म को तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है, और इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है, जिससे यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट बन गया है।

    ये भी पढ़ें- Upcoming South Movies: साउथ फिल्मों के वार से बॉलीवुड का बचना मुश्किल, जुलाई में बैक टू बैक 7 फिल्में होंगी रिलीज

    बॉक्स ऑफिस पर कर रही शानदार कमाई

    ‘कुबेरा’ ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। सैकनिल्क की शुरुआती अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में करीब 12.98 करोड़ रुपये की कमाई की। फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की खूब तारीफ की है। कई लोगों ने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया और धनुष की परफॉर्मेंस को नेशनल अवॉर्ड के लायक कहा। एक यूजर ने लिखा, “कुबेरा में इंटरवल से क्लाइमेक्स तक रोमांच बना रहता है। धनुष की एक्टिंग लाजवाब है!”

    हैदराबाद में हुए प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। उन्होंने कहा, “शेखर कम्मुला को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे ‘कुबेरा’ और ‘देवा’ जैसे शानदार किरदार दिए। यह मेरे लिए बहुत खास है।” एक वायरल वीडियो में धनुष अपने बेटे लिंगा के साथ फिल्म देखते हुए भावुक दिखे, जब उन्होंने फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा।

    ओटीटी रिलीज के लिए एक्साइटमेंट

    ‘कुबेरा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी खूब चर्चा है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का डिजिटल प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जो धनुष और नागार्जुन के करियर की सबसे महंगी ओटीटी डील में से एक है।

    निर्माता सुनील नारंग ने खुलासा किया कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म को तय तारीख (20 जून 2025) पर रिलीज न करने की स्थिति में डील की राशि में 10 करोड़ रुपये की कटौती की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि तेलुगु फिल्में आमतौर पर थिएट्रिकल रिलीज के 28-30 दिनों बाद ओटीटी पर आती हैं, लेकिन अमेजन ने सख्त रुख अपनाया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ‘कुबेरा’ जुलाई 2025 के तीसरे हफ्ते में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Sister Midnight OTT: राधिका आप्टे की सिस्टर मिडनाइट उड़ाएगी होश, कहानी छोड़ेगी अनगिनत सवाल