Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming South Movies: साउथ फिल्मों के वार से बॉलीवुड का बचना मुश्किल, जुलाई में बैक टू बैक 7 फिल्में होंगी रिलीज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:45 PM (IST)

    साउथ सिनेमा का क्रेज बढ़ता जा रहा है और फैंस को नई रिलीज का इंतजार रहता है। एक्शन सस्पेंस और रोमांस से भरी साउथ फिल्में हर बार धमाल मचाती हैं। आज हम जुलाई 2025 में थिएटर्स में आने वाली साउथ की धमाकेदार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। पूरी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    जुलाई में लगने वाल है साउथ फिल्मों का मेला (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upocoming South Movies In Theatres: साउथ सिनेमा के फैंस के लिए जुलाई 2025 का महीना धमाकेदार होने वाला है! अनुष्का शेट्टी की घाटी से लेकर विजय देवरकोंडा की किंगडम तक, कई शानदार फिल्में थिएटर्स में रिलीज होंगी। एक्शन, सस्पेंस और रोमांस से भरी ये मूवीज हर किसी का मनोरंजन करेंगी। आइए इन फिल्मों की कहानी और रिलीज डेट के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंगडम

    विजय देवरकोंडा की किंगडम एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। यह फिल्म दो हिस्सों में बनाई जा रही है और एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने लोगों की रक्षा के लिए हर मुश्किल से लड़ता है। पहले मई 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 जुलाई को थिएटर्स में आएगी। कुछ खबरों के मुताबिक, रिलीज डेट 25 जुलाई तक बढ़ सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। विजय के फैंस इस एक्शन से भरी मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- लंचबॉक्स, गली बॉय से सितारे जमीन पर तक, बॉलीवुड में मर्दानगी को परिभाषित करते पुरुष किरदार

    घाटी

    घाटी एक तेलुगु क्राइम एक्शन फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं। डायरेक्टर कृष जगर्लमुडी की यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। कहानी एक ऐसी महिला की है, जो हालातों के चलते गांजा के कारोबार में उतरती है और धीरे-धीरे क्रिमिनल बन जाती है। फिल्म में विक्रम प्रभु भी अहम किरदार में हैं। पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई बार टलने के बाद अब जुलाई में आएगी। यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज होगी। अनुष्का की यह फिल्म उनके फैंस के लिए खास है।

    हरि हरा वीर मल्लू: पार्ट 1

    पवन कल्याण की हरि हरा वीर मल्लू: पार्ट 1 एक एक्शन एंटरटेनर है, जो 25 जुलाई को रिलीज होगी। कृष जगर्लमुडी और ए.एम. ज्योति कृष्णा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पवन एक डाकू वीर मल्लू का किरदार निभा रहे हैं, जिसे मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का मिशन मिलता है। पहले 12 जुलाई को रिलीज की बात थी, लेकिन अब यह 25 जुलाई को आएगी। पवन के फैंस इस पीरियड ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    परंधु पो

    परंधु पो एक तमिल ड्रामा है, जिसमें तमीज पदम फेम शिवा लीड रोल में हैं। पेरनबु के डायरेक्टर राम ने इसे बनाया है। यह म्यूजिकल फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाती है। शिवा के साथ अंजलि, मिथुल रायन, ग्रेस एंटनी, विजय येसुदास, और अजु वर्गीज जैसे शानदार एक्टर्स हैं। फिल्म 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फैंस को इस भावनात्मक कहानी का बेसब्री से इंतजार है।

    द पेट डिटेक्टिव

    द पेट डिटेक्टिव एक मलयालम रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें पदक्कलम फेम शरफ यू. धीन लीड रोल में हैं। उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन अहम किरदार में दिखेंगी। डायरेक्टर प्रनीश विजयन की इस फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में एक मैकॉ परोट (तोता) के आने से मजेदार मोड़ आता है। कहानी की ज्यादा डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह जुलाई 2025 में थिएटर्स में रिलीज होने की चर्चा है। रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

    एक्का

    एक्का एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर है, जिसमें युवा राजकुमार, संपदा, संजना आनंद, अतुल कुलकर्णी, और राहुल देव शेट्टी जैसे दमदार एक्टर्स हैं। फिल्म की कहानी मुथु नाम के एक युवा की है, जो अपने दोस्त रमेश को ढूंढने बेंगलुरु जाता है। रमेश ने उसे धोखा दिया था। इस तलाश में मुथु शहर के अपराध की अंधेरी दुनिया में फंस जाता है। प्यार, दोस्ती, और इंसाफ की लड़ाई के बीच वह कैसे मुश्किलों से निकलता है, यही फिल्म की कहानी है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Sajid Nadiadwala ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए चुना खास नाम? टाइटल में दिखेगी दिव्या भारती की झलक