Sister Midnight OTT: राधिका आप्टे की सिस्टर मिडनाइट उड़ाएगी होश, कहानी छोड़ेगी अनगिनत सवाल
नई और अनोखी कहानियों वाली फिल्में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। राधिका आप्टे की सिस्टर मिडनाइट ओटीटी पर खूब ट्रेंड कर रही है। इस डार्क कॉमेडी की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। करण कंधारी की फिल्म की कहानी देखकर आप हैरान रह जाएंगे। पूरी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sister Midnight On OTT: राधिका आप्टे की नई फिल्म सिस्टर मिडनाइट अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है! यह डार्क कॉमेडी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में तारीफ बटोर चुकी है और अब इसे ट्यूबी पर मुफ्त में देखा जा सकता है। न्यूज18 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की अनोखी कहानी और राधिका की शानदार एक्टिंग हर किसी का दिल जीत रही है। आइए, पूरी डिटेल्स आसान हिंदी में जानते हैं।
क्या है सिस्टर मिडनाइट की कहानी?
सिस्टर मिडनाइट (2024) एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राधिका आप्टे उमा नाम की एक नई-नवेली दुल्हन का किरदार निभा रही हैं। उमा की अरेंज्ड मैरिज के बाद वह मुंबई के एक छोटे से कमरे में अपने पति गोपाल (अशोक पाठक) के साथ रहने आती है। घर के काम और तंगहाली से परेशान उमा को अकेलापन सताने लगता है।
धीरे-धीरे वह रात में अजीब और जंगली हरकतें शुरू कर देती है, जो डरावनी और मजेदार हैं। यह फिल्म सामाजिक नियमों को चुनौती देती है और औरतों की आजादी पर सवाल उठाती है। राधिका की एक्टिंग में कॉमेडी, इमोशन और तंज का शानदार मिश्रण है। फिल्म के डायरेक्टर करण कंधारी ने इसे अपने अनोखे अंदाज में बनाया है। यह उनकी पहली फीचर फिल्म है।
ये भी पढ़ें- Upcoming South Movies: साउथ फिल्मों के वार से बॉलीवुड का बचना मुश्किल, जुलाई में बैक टू बैक 7 फिल्में होंगी रिलीज
कान्स से लेकर BAFTA तक तारीफ
सिस्टर मिडनाइट का वर्ल्ड प्रीमियर 19 मई 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में हुआ, जहां इसे गोल्डन कैमरा अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। फिल्म को 78वें BAFTA अवॉर्ड्स में आउटस्टैंडिंग डेब्यू के लिए नॉमिनेशन मिला और चार ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फिल्म अवॉर्ड्स (BIFA) के लिए भी चुना गया। ऑस्टिन के फैंटास्टिक फेस्ट में इसे बेस्ट पिक्चर (नेक्स्ट वेव अवॉर्ड) मिला। न्यूज18 के मुताबिक, फिल्म की अनोखी कहानी और बोल्ड स्टाइल ने दुनियाभर में वाहवाही लूटी।
भारत में सेंसरशिप का सामना
भारत में फिल्म को 16 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया है, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कुछ सीन काटने के आदेश दिए हैं। खास तौर पर, राधिका के न्यूड सीन (1 घंटे 11 मिनट पर) को हटाया गया, जिसके बाद फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, यह सीन भारतीय दिशानिर्देशों के खिलाफ था। हालांकि, ट्यूबी पर उपलब्ध वर्जन बिना सेंसर वाला है, जिसमें पूरी कहानी देखी जा सकती है।
कहां और कैसे देख सकते हैं फिल्म?
सिस्टर मिडनाइट अब ट्यूबी पर मुफ्त में स्ट्रीम हो रही है, जो भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म है। न्यूज18 के हवाले से, फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। यूके में यह ऐपल टीवी, प्राइम वीडियो, और गूगल प्ले पर वीडियो-ऑन-डिमांड (VOD) के तौर पर रिलीज हुई। भारत में ट्यूबी पर इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखा जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर भी आ सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।