Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuberaa Box Office Collection Day 1 Prediction: आमिर खान से टक्कर लेने आए धनुष, पहले दिन कितना रहेगा कलेक्शन?

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:45 PM (IST)

    धनुष (Dhanush) की पिछली थियेटर रिलीज रयान थी जिसमें पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.70 करोड़ की कमाई की थी। अब उनकी दूसरी फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है जिसका नाम कुबेर (Kuberaa) है। कुबेर को मुंबई हैदराबाद और तमिलनाडु जैसे लोकेशन पर शूट किया गया है। इस फिल्म को 120 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाया गया है।

    Hero Image
    कितना रहेगा धनुष की फिल्म का कलेक्शन (फोटो-यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन स्टारर कुबेर आज यानी 20 जून, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

    पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

    फिल्म में धनुष के काम की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। कुबेर को तेलुगु और तमिल में शूट किया गया था, लेकिन इसे हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी डब करके रिलीज किया गया है। अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसकी अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Dhanush की 'Kuberaa' ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ; आमिर खान की फिल्म को मिलेगी कड़ी टक्कर?

    कितना रहेगा ओपनिंग डे कलेक्शन

    मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कुबेर अपने पहले दिन सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अगर रात के शो में बड़ा उछाल आता है, तो कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकता है। धनुष की पिछली फिल्म से कंपेयर करें तो 'रयान' ने बॉक्स ऑफिस पर 13.7 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।

    सबसे ज्यादा किस भाषा में होगी कमाई

    ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादातर कलेक्शन तमिल भाषा से आएगा, क्योंकि धनुष कॉलीवुड में एक बहुत बड़े स्टार हैं। हालांकि, नागार्जुन और रश्मिका की मौजूदगी फिल्म को तेलुगु में भी अच्छी शुरुआत दिला सकती है।

    लेकिन, जब हिंदी की बात आती है, तो कुबेर को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिल रही है। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए यह फिल्म पहली पसंद होगी।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    शेखर कम्मुला की भावनात्मक कहानी कहने की शैली और मुख्य अभिनेताओं द्वारा किए गए अभिनय से ज़्यादा दर्शक आकर्षित हो सकते हैं। इस पैटर्न ने पहले भी कई कंटेंट रिच फिल्में दी है, जो दर्शकों की मज़बूत प्रतिक्रिया के जरिए धीरे-धीरे आगे बढ़ीं हैं। इस फिल्म में धनी जिम सर्भ, जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अनुभवी अभिनेता नागार्जुन भी हैं। कुबेर को मिगोस क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माता सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव ने तैयार किया है।

    यह भी पढ़ें: Dhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों... Kuberaa के लिए इस हद तक गुजरे एक्टर