Dhanush की 'Kuberaa' ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ; आमिर खान की फिल्म को मिलेगी कड़ी टक्कर?
निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसका पहली रिव्यू भी सामने आने लगा है। फिल्म में धनुष नागार्जुन रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में धनुष एक भिखारी का रोल कर रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक जब सामने आया था तभी से फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धनुष (Dhanush),नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ अभिनीत कुबेर (Kuberaa) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को शेखर कम्मुला (Shekhar Kammula) ने डायरेक्ट किया है। तेलुगु और तमिल में एक साथ शूट की गई इस क्राइम ड्रामा को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स ने इसे धनुष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और फिल्म को बेहतरीन बताया।
क्या है कुबेर की कहानी?
इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टोरीलाइन की भी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। 'कुबेर' 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो पैसे,शक्ति और नैतिकता के बीच की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सुबह के शो देखने वाले दर्शकों ने सिनेमैटोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Dhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों... Kuberaa के लिए इस हद तक गुजरे एक्टर
एक यूजर ने लिखा, "पहला भाग जमीनी स्तर पर शुरू होता है, और आतिशबाजी के साथ समाप्त होता है। धनुष का देवा के किरदार में धीरे-धीरे ढलना शानदार है। शेखर कम्मुला ने रहस्य को पूरे समय जीवित रखा है। #कुबेर ने इंटरवल तक एक मानक स्थापित कर दिया है।
एक अन्य यूजर ने लिखा,"#कुबेर में सिनेमैटोग्राफी प्रशंसा की हकदार है। हर फ्रेम में मूड, टोन और वजन है। ऐसा लगता है जैसे आप एक पेंटिंग को देख रहे हैं। शेखर कम्मुला की स्टोरीटेलिंग कहने की कला शानदार है।
एक अन्य ने इसे पुरस्कार-योग्य प्रदर्शन कहा, कुबेर को साल की बेस्ट फिल्मों में से एक बताते हुए यूजर ने लिखा,"2025 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक। क्या लेखन और निर्देशन करने वाले #शेखर कम्मुला हैं। उन्हें पता है कि भारतीय सिनेमा में केवल एक ही व्यक्ति इस तरह के किरदार को निभा सकता है और #धनुष ने पुरस्कार योग्य प्रदर्शन दिया। #नागार्जुन सर अच्छे थे, कुल मिलाकर एक अच्छा इमोशनल ड्रामा था।"
#Kuberaa : (4.7/5) One of the best films of 2025 easily.what a writing & direction man #ShekharKammula🙏🙏he knows only one guy can pull of such a character in indian cinema and #Dhanush gave an award worthy performance 🔥.#nagarjuna sir was good,as whole a good emotional drama pic.twitter.com/dVnNdLW3NN
— Swetha™ (@SwethaLittle_) June 20, 2025
वहीं एक अन्य का मानना है कि नागार्जुन की भूमिका बेहतर हो सकती थी,"सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण 3 घंटे का रनटाइम अंत तक बांधे रखने वाला था। #धनुष,हमें क्या कलाकार मिला है। #डीएसपी ने भावनाओं को बहुत अच्छा उभारा। #नागार्जुन को मिली भूमिका के लिए थोड़ा निराश किया। #शेखर कम्मुला के पास दार्शनिक रूप से कहने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन वह अच्छी स्क्रिप्ट के साथ कॉमर्शियल सिनेमा में अनुवाद नहीं कर सके, फिर भी एक बार देखने लायक है!"
यह भी पढ़ें: 'OTT प्लेटफॉर्म्स ने सबकुछ कब्जे में कर लिया', Dhanush की 'Kuberaa' को मिली करोड़ों कटौती की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।