Dhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों... Kuberaa के लिए इस हद तक गुजरे एक्टर
धनुष (Dhanush) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुबेरा (Kuberaa) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज के बीच धनुष ने एक हालिया इवेंट में खुलासा किया है कि उन्होंने तिरुपति के सड़कों पर भीख मांगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धनुष (Dhanush) बड़े पर्दे पर जब भी आते हैं तो अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वह हर किरदार को बड़ी शिद्दत के साथ निभाने के लिए जाने जाते हैं। कुबेरा (Kuberaa) के लिए भी अभिनेता का समर्पण साफ-साफ झलकता है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए क्या-क्या किया है, जानकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी और तभी से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानी 20 जून को आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच अभिनेता का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह भीख मांगने का किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं।
सड़कों पर धनुष ने मांगी भीख
शेखर सम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर के लिए धनुष ने सचमुच तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगा था। कुबेरा के प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने कहा था-
मैंने निर्देशक के नाम और प्रतिष्ठा पर भरोसा करते हुए तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी थी लेकिन आखिर में उन्होंने मुझे तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया। कुबेर मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और सर (वाथी) के बाद मेरी दूसरी तेलुगु फिल्म है। दरअसल, शेखर सर ने सर (वाथी) से पहले ही कुबेर की स्क्रिप्ट मेरे पास भेजी थी।
यह भी पढ़ें- 'OTT प्लेटफॉर्म्स ने सबकुछ कब्जे में कर लिया', Dhanush की 'Kuberaa' को मिली करोड़ों कटौती की धमकी
Photo Credit - Instagram
कूड़ेघर में भी धनुष ने की शूटिंग
सिर्फ तिरुपति के सड़कों पर भीख ही नहीं, बल्कि धनुष ने कुबेरा के लिए कूड़ेघर में भी शूटिंग की। पिप्पी पिप्पी दम दम दम सॉन्ग लॉन्च के टाइम धनुष ने कहा था-
दुनिया के दूसरे हिस्से को देखना, एक ऐसा नजारा जो आपके सामने नहीं आया है। आप हमेशा अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं, जैसे आप सिर्फ वही करते हैं जो सुविधाजनक हो, आप सुरक्षित हैं। मैं बहुत ही नॉर्मल बैकग्राउंड से आता हूं।
कुबेरा में धनुष के अलावा लीड रोल में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक भिखारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी एक रोज हमेशा के लिए बदल जाती है। फिल्म में लालच, महत्वाकांक्षा और आने वाली नैतिक दुविधाओं के थीम पर आधारित मूवी को 8.4 IMDb रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।