Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'OTT प्लेटफॉर्म्स ने सबकुछ कब्जे में कर लिया', Dhanush की 'Kuberaa' को मिली करोड़ों कटौती की धमकी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलाव दिखाने वाले Dhanush इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लकेर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कूबेरा (Kuberaa) को लेकर हैरान करने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मेकर्स को रिलीज को लेकर धमकी दी है।

    Hero Image
    'Kuberaa' को ओटीटी का अल्टीमेटम (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा (Kuberaa) काफी समय से सुर्खियों में है। मगर इस बीच मूवी से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है। प्रोड्यूसर सुनील नारंग ने खुलासा किया है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज में देरी होने के कारण उन्हें धमकी दी है। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है और इसका बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा विवाद?

    कुबेरा के प्रोड्यूसर सुनील नारंग ने गल्टे को दिए इंटरव्यू में बताया कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सख्त रुख अपनाया है। फिल्म को पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण इसे 20 जून 2025 तक टाल दिया गया।

    Photo Credit- Youtube

    सुनील ने बताया कि उन्होंने प्राइम वीडियो से कुछ हफ्तों की मोहलत मांगी, लेकिन जवाब में उन्हें 10 करोड़ रुपये की कटौती की धमकी मिली है। सुनील ने कहा, “OTT प्लेटफॉर्म्स ने सबकुछ अपने कब्जे में कर लिया है। उनकी मर्जी के मुताबिक सब चलता है।”

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड कैसे तोड़ेगा टाइपकास्टिंग की बेड़ियां? भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय और राहुल भट्ट ने खोले हिंदी सिनेमा के कास्टिंग मिथक

    OTT का बढ़ता दबदबा

    सुनील नारंग ने बताया कि तेलुगु फिल्में आमतौर पर थिएटर्स में रिलीज के 28 दिन बाद OTT पर आती हैं, कभी-कभी इसे 30 दिन तक खींचा जाता है। लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स अब रिलीज डेट तय करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री कुछ मामलों में खत्म हो चुकी है।

    प्रोजेक्शन के लिए क्यूब सिनेमा, टिकटिंग के लिए बुकमायशो और पोस्ट-थिएट्रिकल कमाई के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर निर्भरता है।” सुनील ने यह भी कहा कि सितारों की फीस कम करने की बात गलत है, क्योंकि भारत की 145 करोड़ आबादी में सिर्फ 50 सुपरस्टार्स हैं, जो ‘भगवान’ की तरह हैं।

    कुबेरा : एक पैन-इंडिया फिल्म

    कुबेरा एक पैन-इंडिया सोशल थ्रिलर है, जिसे तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है और हिंदी, कन्नड़, मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म की कहानी मुंबई के धारावी स्लम में रहने वाले एक गरीब व्यक्ति (धनुष) के इर्द-गिर्द है, जो मेहनत और महत्वाकांक्षा के दम पर माफिया लीडर बन जाता है। फिल्म में धनुष का किरदार ‘देवा’ है, जो पैसे और ताकत के पीछे भागता है। नागार्जुन एक जटिल किरदार में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में दिखेंगी। जिम सरभ और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

    Photo Credit- Youtube

    फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी अलग कहानियों के लिए जाने जाते हैं। सुनील नारंग और पुस्कुर रम्मोहन राव ने इसे श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। कुबेरा के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं, जो धनुष के करियर की सबसे बड़ी नॉन-थिएट्रिकल डील है। फिल्म के टीजर और पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

    ये भी पढ़ें- Netflix के कंटेंट पर अनुराग कश्यप की तंजबाजी, Ekta Kapoor ने भी नहीं रहने दी कोई कस