Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix के कंटेंट पर अनुराग कश्यप की तंजबाजी, Ekta Kapoor ने भी नहीं रहने दी कोई कसर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    हाल ही में अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ को ‘मूर्ख’ कहकर निशाना साधा था। टेड सारैंडोस ने सेक्रेड गेम्स को भारत में नेटफ्लिक्स की पहली सीरीज के रूप में लॉन्च करने को गलती बताया था। अब इस पर एकता कपूर ने अनुराग को साधते हुए तंज कसा है जो काफी वायरल हो रहा है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    सास-बहू ड्रामे को लेकर भिड़े अनुराग कश्यप और एकता कपूर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है। अनुराग ने हाल ही में सास-बहू ड्रामों का मजाक उड़ाया था, जिस पर एकता ने उन्हें ‘क्लासिस्ट’ (वर्ग भेद करने वाला) और ‘बेवकूफ’ कहा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस ने अनुराग की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआत के लिए गलती बताया। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की आसान भाषा में पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है विवाद की जड़?

    नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस ने हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा कि भारत में नेटफ्लिक्स को 2018 में सेक्रेड गेम्स के साथ लॉन्च करना शायद सही फैसला नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर वे दोबारा मौका पाएं, तो शायद ज्यादा पॉपुलर कंटेंट से शुरुआत करते। इस बात पर अनुराग कश्यप भड़क गए।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर टेड को ‘बेवकूफ’ कहते हुए तंज कसा, “उन्हें सास-बहू शोज से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब वे अच्छा करते। अब वे वही कर रहे हैं।” अनुराग का यह तंज एकता कपूर और नेटफ्लिक्स की हालिया डील की ओर था, जिसमें एकता के बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर कंटेंट बनाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 'सास-बहू चाहिए था...', Sacred Games लाकर पछताई नेटफ्लिक्स तो Anurag Kashyap ने CEO को बताया बेवकूफ

    एकता कपूर क्यों हुईं गुस्सा?

    एकता कपूर, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसौटी जिंदगी की जैसे सुपरहिट सास-बहू ड्रामों से टीवी इंडस्ट्री में क्रांति लाई, अनुराग के कमेंट से नाराज हो गईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुराग को जवाब देते हुए लिखा, “तुम इतने बेवकूफ हो… ऐसा कहकर तुम ये दिखाना चाहते हो कि ‘मैं ज्यादा स्मार्ट और कूल हूं’, लेकिन नहीं! डार्लिंग, थोड़ा ग्रेस और सेल्फ-अवेयरनेस दिखाओ!!! ये वो कला है जो कई आर्टिस्ट्स के पास नहीं होती।” एकता ने अनुराग के कमेंट को ‘क्लासिस्ट’ यानी वर्ग भेद वाला बताया और कहा कि वे भारतीय पारिवारिक ड्रामों को नीचा दिखा रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    अनुराग का तीखा जवाब

    अनुराग ने टेड सारैंडोस की आलोचना करते हुए कहा, “मैं हमेशा से जानता था कि टेक वाले स्टोरीटेलिंग में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड तो बेवकूफी की परिभाषा हैं।” उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया को भी ‘बेकार’ बताया और कहा कि सेक्रेड गेम्स के बाद उनके साथ काम करने का अनुभव निराशाजनक रहा। अनुराग का कहना था कि नेटफ्लिक्स अब एकता कपूर के साथ मिलकर सास-बहू जैसे कंटेंट की ओर बढ़ रहा है, जो उनके लिए मजाक का विषय था।

    ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui खुद को समझने लगे थे अल पचीनो, अनुराग कश्यप ने लगाई थी गजब फटकार