Nawazuddin Siddiqui खुद को समझने लगे थे अल पचीनो, अनुराग कश्यप ने लगाई थी गजब फटकार
Anurag kashyap के निर्देशन में बनी गैंग्स ऑफ वासेपुर की गिनती क्लट शोज में होती है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम किरदार निभाया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं फिल्म के सेट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी हरकतों से परेशान होकर डांट लगा दी थी। पढ़िए पूरा किस्सा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) में फैंजल खान की भूमिका को आज भी याद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार की शुरुआत में नवाजुद्दीन ने हॉलीवुड लीजेंड अल पचीनो की नकल करने की कोशिश की थी?
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि पहले दिन के शूट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी इस अदा पर उन्हें जमकर डांटा और अपनी स्टाइल में काम करने की सलाह दी। आइए जानते हैं इस मजेदार किस्से की पूरी कहानी।
पहले दिन बने अल पचीनो
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के पहले दिन के शूट पर वे हॉलीवुड स्टार अल पचीनो से प्रेरित थे। उन्होंने कहा, “मैं पहले दिन अल पचीनो बनकर गया। मैंने पहले से सोच लिया था कि उनकी तरह एक्टिंग करूंगा। थोड़ा उनका भूत सवार था। मेरे फेज हुआ करते थे- तीन महीने रॉबर्ट डी नीरो, तीन महीने अल पचीनो, और फिर मार्लन ब्रैंडो।” लेकिन उनकी यह कोशिश अनुराग कश्यप को खास पसंद नहीं आई।
.jpg)
Photo Credit- X
नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि अनुराग ने उनकी एक्टिंग में कुछ गड़बड़ देखी और शूट के बाद रात को उनसे बात की। अनुराग ने कहा, “बेवकूफ है क्या तू? ऐसा मत कर, तू अटक जाएगा और सख्त हो जाएगा।” अनुराग ने उन्हें साफ शब्दों में समझाया कि अल पचीनो की नकल करने की बजाय अपनी नैचुरल एक्टिंग पर फोकस करें।
ये भी पढ़ें- 'बॉबी' से 'रुदाली' तक; कैसे Dimple Kapadia ने ग्लैमरस हीरोइन की छवि तोड़ साबित की अभिनय की ताकत
अनुराग की सलाह ने बदला रुख
अनुराग की बात नवाजुद्दीन के दिल में उतर गई। उन्होंने बताया, “अनुराग ने कहा, ‘ये मेरा काम है। मैं तेरे पीछे 6 फुट के लोग खड़े कर दूंगा, तू अपने आप पावरफुल लगेगा। तू कुछ मत कर, बस नॉर्मल रह।’” इस सलाह ने नवाजुद्दीन को झकझोर दिया। वे पूरी रात सो नहीं पाए और सोचते रहे कि अनुराग सही कह रहे हैं।
.jpg)
Photo Credit- X
अगले दिन नवाजुद्दीन ने सबकुछ भूलकर अपनी स्टाइल में एक्टिंग की। उन्होंने कहा, “अगले दिन मैं गया और सब भूल गया। भाड़ में जाए, मैं नवाज हूं, जैसा दिखता हूं वैसा ही करूंगा।” यह बदलाव कमाल का रहा। उनकी नैचुरल एक्टिंग ने फैजल खान के किरदार को इतना यादगार बना दिया कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक बन गया।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की कामयाबी
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी गैंग्स ऑफ वासेपुर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा। नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, और जयदीप अहलावत जैसे सितारों ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। यह फिल्म आज भी अपने रॉ और रियलिस्टिक अंदाज के लिए जानी जाती है और इसे बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक माना जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।