The Ba***ds of Bollywood First Review: डार्क कॉमेडी से भरपूर Aryan Khan की पहली सीरीज, कैसी है कहानी और निर्देशन?
बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान के बेट आर्यन खान (Aryan Khan) जल्दी ही निर्देशन की दुनिया से फिल्मी जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। शो को लेकर सोशल मीडिया पर भी खासा बज देखने को मिल रहा है। इस बीच The Ba-ds of Bollywood का पहला रिव्यू सामने आ गया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सीरीज में क्या खास है तो पढ़िए पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज से पहले ही तारीफ शुरू हो गई है। नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरैंडोस ने इसे “बेहद मजेदार” बताया, जबकि सैफ अली खान ने इसे “शानदार” कहा। सीरीज में सलमान खान, रणबीर कपूर, सारा और इब्राहिम अली खान जैसे सितारों के कैमियो भी होंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
कैसी है आर्यन खान की पहली सीरीज?
5 मई 2025 को वेव्स समिट 2025 में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरैंडोस ने सैफ अली खान के साथ बातचीत में आर्यन की सीरीज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारी एक सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जल्द आ रही है। यह बहुत मजेदार है। मैंने चार एपिसोड देखे हैं, और आप भी जल्द देख पाएंगे।” टेड ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा, “वह एक अनोखा डायरेक्टर है। वह अपने पिता शाहरुख की तरह नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाता है। वह 20 घंटे काम करता है और अपने पिता की विरासत का बोझ नहीं उठाता।”
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- ‘हिन्दी थोपी जा रही…’, Kamal Haasan ने भाषा के मुद्दे पर दिए बयान के बाद फिर गरमाई बहस
सैफ अली खान ने बताया था ‘शानदार’
सैफ अली खान ने भी समिट में सीरीज की तारीफ की और खुलासा किया कि उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने इसमें छोटे-छोटे रोल किए हैं। सैफ ने कहा, “मैंने इस सीरीज का कुछ हिस्सा देखा, और यह शानदार लगी। मेरे बच्चों ने इसमें छोटा सा रोल किया है।” सैफ की यह बात फैंस के लिए और उत्साह बढ़ाने वाली थी।
क्या है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’?
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल सीरीज है, जो जून 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक मल्टी-जॉनर सीरीज है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया की कहानी है। आधिकारिक कहानी के मुताबिक, “यह एक आकर्षक बाहरी व्यक्ति की कहानी है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है।” सीरीज को आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और बनाया है, जबकि गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है।
Photo Credit- X
स्टार-स्टडेड कास्ट
सीरीज में ‘किल’ फेम लक्ष्य और साहेर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल, मोना सिंह और करण जौहर जैसे सितारे खास कैमियो में नजर आएंगे। शाहरुख ने फरवरी में कहा था, “कई बड़े सितारों ने आर्यन के लिए प्यार से इस सीरीज में काम किया है।” सारा और इब्राहिम के कैमियो ने भी उत्साह बढ़ाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।