Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सास-बहू चाहिए था...', Sacred Games लाकर पछताई नेटफ्लिक्स तो Anurag Kashyap ने CEO को बताया बेवकूफ

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:16 AM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेहतरीन फिल्मोग्राफी के साथ बेबका अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वो अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बार उन्होंने सीधा नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस (Ted Sarandos) को बेवकुफ कह दिया है। मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ कहा ‘मूर्ख’ (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anurag Kashyap On Netflix CEO: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही नें एकता कपूर और नेटफ्लिक्स ने अपने मर्जर का ऐलान किया था। अब इसके बाद प्लेटफॉर्म के CEO टेड सारंडोस ने ‘सेक्रेड गेम्स’ सीरीज को लेकर एक टिप्पणी की थी और उस बयान पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का भी करारा जवाब सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरैंडोस ने हाल ही में कहा था कि ‘सेक्रेड गेम्स’ को भारत में नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल सीरीज के रूप में लॉन्च करना गलत था। इस पर अनुराग ने उन्हें “मूर्खता की परिभाषा” कहकर जवाब दिया है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल।

    ‘सेक्रेड गेम्स’ पर टेड सरैंडोस की टिप्पणी

    नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ 2018 में रिलीज हुई थी। यह विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सैफ अली खान ने पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था। इस सीरीज ने अपनी बोल्ड कहानी और दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफ बटोरी थी। लेकिन नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सरैंडोस ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा कि भारत जैसे जटिल बाजार में ‘सेक्रेड गेम्स’ को पहली सीरीज के रूप में लॉन्च करना सही फैसला नहीं था।

    Photo Credit- X

    उन्होंने पॉडकास्च में कहा, “मुझे लगा था कि यह शानदार होगा। भारत में लोग फिल्में पसंद करते हैं, और यह सीरीज फिल्म जैसी थी, जिसमें बड़े सितारे थे। लेकिन यह बहुत नया था। मैंने नहीं समझा कि हम भारत जैसे बड़े देश में एक नया मनोरंजन पेश कर रहे थे।” सरैंडोस ने यह भी कहा कि अगर वह दोबारा मौका पाएं, तो वे दो साल बाद ‘सेक्रेड गेम्स’ लॉन्च करते और पहले कोई ज्यादा लोकप्रिय और आसान सीरीज चुनते।

    ये भी पढ़ें- ‘पैन इंडिया है एक बड़ा घोटाला…’ बिग बजट फिल्मों पर ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप?

    अनुराग कश्यप का गुस्सा

    ‘सेक्रेड गेम्स’ के सह-निर्देशक अनुराग कश्यप को सरैंडोस की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक न्यूज स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “उन्हें सास-बहू ड्रामा से शुरू करना चाहिए था, तब वे अच्छा करते। अब वे वही कर रहे हैं। मैं हमेशा जानता था कि टेक लोग कहानी कहने में मूर्ख होते हैं, लेकिन टेड सरैंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं, यह मुझे नहीं पता था। यह सब कुछ समझाता है।”

    Photo Credit- Instagram

    अनुराग का इशारा नेटफ्लिक्स और एकता कपूर की हालिया डील की ओर भी था, जिसमें ज्यादा व्यावसायिक कंटेंट पर जोर दिया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद कहना गलत नहीं होगा कि वो एकता कपूर के साथ हुए मर्जर की तरफ भी इशारा करने की कोशिश की है।

    ‘सेक्रेड गेम्स’ की कहानी और असर

    ‘सेक्रेड गेम्स’ एक क्राइम थ्रिलर शो है, जिसमें सरताज सिंह (सैफ अली खान) एक गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को पकड़ने की कोशिश करता है, जो 25 दिनों में मुंबई को तबाह करने की धमकी देता है। सीरीज में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, अमृता सुभाष, एलनाज नोरोजी, राजश्री देशपांडे, नीरज काबी, कुब्रा सैट और अमे वाघ जैसे सितारे भी थे।

    Photo Credit- X

    अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने इसे निर्देशित किया था। यह सीरीज भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट की शुरुआत का प्रतीक बनी, लेकिन इसका दूसरा सीजन मिली-जुली समीक्षाओं के बाद रद्द हो गया।

    क्यों कैंसील हुआ था तीसरा सीजन?

    अनुराग ने माशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘सेक्रेड गेम्स’ का तीसरा सीजन बनने वाला था, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, “विक्रम मोटवाने इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे थे। मुझे ‘मुक्काबाज’ की शूटिंग से 10 दिन पहले शामिल होने को कहा गया। कुछ स्थानीय लोगों ने नेटफ्लिक्स को बताया कि मेरे पास महिला दर्शक नहीं हैं, लेकिन बाद में वे मुझ पर भरोसा करने लगे। तीसरा सीजन बनने वाला था, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे बंद कर दिया, उन्हें ही पता होगा क्यों।” अनुराग ने प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ के विवाद को भी इसका एक कारण बताया।

    अनुराग कश्यप और टेड सरैंडोस के बीच यह विवाद ‘सेक्रेड गेम्स’ की विरासत और नेटफ्लिक्स की रणनीति पर सवाल उठाता है। जहां अनुराग का मानना है कि ‘सेक्रेड गेम्स’ ने भारत में ओटीटी को नया रास्ता दिखाया, वहीं सरैंडोस का कहना है कि भारत जैसे बाजार में ज्यादा लोकप्रिय कंटेंट से शुरुआत बेहतर होती। इस बहस ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, और फैंस ‘सेक्रेड गेम्स’ को आज भी भारत की सबसे शानदार सीरीज में से एक मानते हैं।

    ये भी पढ़ें- Netflix के साथ Ekta Kapoor का बड़ा गेमप्लान, Balaji Telefilms मर्जर के बाद दमदार कंटेंट की तैयारी पक्की