Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेरे इश्क में' से पहले 'Kuberaa' से थिएटर्स में धमाका करेंगे Dhanush, रिलीज डेट के साथ जारी हुआ पोस्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:10 PM (IST)

    साउथ और हिंदी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाले अभिनेता Dhanush पिछले कुछ समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरे इश्क में की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। मगर इस बीच एक्टर ने फैंस को अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज से सरप्राइज दे दिया है। मेकर्स ने धनुष की फिल्म कुबेर पोस्टर के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

    Hero Image
    इस दिन रिलीज होगी साउथ स्टार धनुष की 'कुबेर' (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार्स धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना एक नई और दमदार फिल्म ‘कुबेरा’ के जरिए एक साथ स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं। यह पैन-इंडिया फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। अब निर्माताओं ने भी फिल्म के पहले सिंगल की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अप्रैल को रिलीज होगा पहला सिंगल

    फिल्म मेकर्स ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर लोग हूटिंग कर रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “टीम शेखरकम्मुलासकुबेरा की ओर से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    Photo Credit- X

    फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब फिल्म की रिलीज डेट का रास्ता साफ हो गया है।

    कुबेरा: एक बेघर से माफिया डॉन तक का सफर

    कुबेरा की कहानी महत्वाकांक्षा, सत्ता और समाज के काले पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में धनुष धारावी की मलिन बस्तियों में रहने वाले एक बेघर व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो वक्त के साथ एक ताकतवर माफिया लीडर बनता है। नागार्जुन फिल्म में एक जटिल और गहराई से भरा किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है।

    Photo Credit- X

    फिल्म को तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे हिंदी, कन्नड़ व मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इसका मकसद भाषाई सीमाओं को पार कर एक प्रभावशाली सामाजिक ड्रामा पेश करना है।

    तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं धनुष

    इस बीच धनुष अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है, जहां छात्रों ने अभिनेता की झलकें कैमरे में कैद की हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

    'रांझणा' के बाद फैंस एक बार फिर धनुष को हिंदी रोमांस में देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म का टीजर जनवरी में रिलीज किया गया था। फिल्म में ए.आर. रहमान के शानदार साउंडट्रैक के साथ इरशाद कामिल कमाल दिखाने वाले हैं। धनुष और कृति सेनन की ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- 'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म