Dhanush स्टारर Kalam की भारत के इस राज्य में होगी शूटिंग, सामने आई फिल्म की हर छोटी-बड़ी डिटेल
अदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत बहुत जल्द भारत के दिग्गज राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के ऊपर बायोपिक लाने वाले हैं। इसका टाइटल कलाम द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया रखा गया है। इस फिल्म का आधिकारिक एलान 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया। वहीं अब फिल्म की लोकेशन को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। इसकी शूटिंग तमिलनाडू में होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता धनुष भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम की अपकमिंग बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसकी घोषणा की गई, जिसने फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन हम उन लोकेशन्स के बारे में पता चला है जहां मूवी की शूटिंग होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के रामेश्वरम और धनुषकोडी सहित कई स्थानों पर होगी, जहां डॉ. कलाम का जन्म और पालन-पोषण हुआ था।
अब्दुल कलाम की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी
फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल इसकी कहानी को दर्शकों तक ले जाने के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा,"डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की यात्रा सांस्कृतिक रूप से समृद्ध लेकिन ग्रामीण शहर रामेश्वरम से शुरू हुई। उनके पिता के पास एक नाव थी जो हिंदू तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच ले जाती थी। ये ऐसे स्थान हैं जिनका गहरा आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। इन प्रतिष्ठित स्थानों को स्क्रीन पर जीवंत होते देखना वाकई रोमांचक होगा।"
यह भी पढ़ें: Abdul Kalam Biopic आदिपुरुष के डायरेक्टर के हाथों में ए.पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक की कमान, ये एक्टर फाइनल
उन्होंने आगे कहा, "हमने उनकी अविश्वसनीय कहानी को हर स्टेज पर प्रामाणिक रूप से कैद करने के लिए शूटिंग के लिए कई स्थानों पर विचार किया है। यह यात्रा बहुत बड़ी है और जिस कैनवास पर हम इसे जीवंत करेंगे, वह भी बहुत बड़ा होगा।"
धनुष को चुनने के पीछे क्या थी मंशा?
ओम राउत इस फिल्म के निर्देशक है। मुहूर्त शूट के बाद जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। बजट को लेकर कोई खास बात नहीं हुई है क्योंकि अभिषेक क्रिएटिविटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। वहीं इस फिल्म के लिए धनुष ही क्यों परफेक्ट हैं उस पर भी अभिषेक ने बात की। उन्होंने कहा,"एक ऐसे अभिनेता के बारे में क्या कहा जा सकता है जिसने पहले ही 4 राष्ट्रीय पुरस्कार और 8 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत लिए हैं? वह हर भूमिका में खो जाते हैं, चाहे वह एक युवा, एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका निभाना हो या फिर डबल रोल हो। धनुष और डॉ. कलाम दोनों तमिलनाडु से हैं, इसलिए उन्हें भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक का किरदार निभाते देखना दिलचस्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।