Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abdul Kalam Biopic आदिपुरुष के डायरेक्टर के हाथों में ए.पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक की कमान, ये एक्टर फाइनल

    भारत में बड़े समय से मांग हो रही थी कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर कोई बायोपिक बने जिससे लोगों को प्रेरणा मिले। वहीं जल्द ही लोग अब डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर फिल्म देख सकेंगे और इस फिल्म में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और साउथ स्टार धनुष एक्टिंग करेंगे। धनुष की यह फिल्म कलाम की जीवन यात्रा को दर्शाएगी।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 22 May 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर बनेगी फिल्म (फोटो- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जिंदगी को लेकर कोट लोगों को बहुत ही इंस्पायर करते है। उनकी जिंदगी के बारे में अधिकतर लोग किताबों के जरिए जानते हैं, लेकिन अब उन्हें ये मौका मिल रहा है कि वह इस हीरो की कहानी को बड़े पर्दे पर देख सकें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बड़े समय से मांग हो रही थी कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर कोई बायोपिक बने जिससे लोगों को प्रेरणा मिले। वहीं, लोगों की इस तमन्ना को पूरा किया है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और साउथ स्टार धनुष ने, जो जल्द ही आदिपुरुष के डायरेक्टर संग मिलकर इस फिल्म पर काम करेंगे। 

    डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम बनेंगे धनुष

    धनुष कितने बेहतरीन अभिनेता हैं, इस बात का अंदाजा आप 'रांझणा' जैसी फिल्मों से लगा सकते हैं। अब तक कई बेहतरीन किरदार निभा चुके धनुष अब पर्दे पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक “कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” में उनकी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं जिसका अनावरण कान्स फिल्म फेस्टीवल में किया गया है।

    यह भी पढ़ें: AR Rahman के म्यूजिक टूर में Dhanush की सरप्राइज एंट्री, फिल्म का गाना सुन फैंस हुए दीवाने

    धनुष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "मुझे बहुत ही ब्लेस्ड फील हो रहा है, क्योंकि मुझे हमारे उदार और प्रेरणादायक नेता डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का मौका मिल रहा है। 

    dr kalam

    Photo Credit- Instagram

    इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे ओम राउत

    इस प्रोजेक्ट का निर्देशन ओम राउत करेंगे, जिनकी लास्ट फिल्म आदिपुरुष एक बहुत ही बड़ी फ्लॉप थी और उसके लिए उन्होंने काफी आलोचना झेली थी। हालांकि, इस बीच उनकी अच्छी फिल्मों को नजरअंदाज करना गलत होगा। उन्होंने “तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर” के लिए राष्ट्रीय पहचान हासिल की थी, जबकि “नीरजा” और “मैदान” के लेखक साईविन क्वाड्रास इसकी पटकथा लिखेंगे।

    Photo Credit- Instagram

    यह फिल्म कलाम की जीवन यात्रा को दर्शाएगी। इस फिल्म में कलाम के साधारण शुरुआत से लेकर “भारत के प्रसिद्ध मिसाइल मैन” और अंततः देश के 11वें राष्ट्रपति बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। बायोपिक कलाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले संस्मरण “विंग्स ऑफ फायर” से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें: Neek Twitter Review: धनुष की फिल्म ने किया इंप्रेस या निराश? थिएटर्स जाने से पहले पढ़ लें लोगों की राय