Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman के म्यूजिक टूर में Dhanush की सरप्राइज एंट्री, फिल्म का गाना सुन फैंस हुए दीवाने

    मशहूर संगीतकार AR Rahman इन दिनों अपने कॉन्सर्ट्स में फैंस के साथ जबरदस्त जश्न मना रहे हैं। हाल ही में एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर धनुष की सरप्राइज एंट्री सबको चौंका देती है। फैंस उन्हें देखकर बेहद उत्साहित हो जाते हैं। खास बात ये रही कि धनुष ने स्टेज पर अपनी फिल्म का गाना भी परफॉर्म किया जिससे माहौल और भी जोश से भर गया।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 04 May 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    ए आर रहमान के शो में सरप्राइज देने पहुंचे धनुष (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhanush Surprise Entry In A R Rahman Show: ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान इन दिनों अपने ‘द वंडरमेंट टूर’ के तहत देशभर में जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इसी कड़ी में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रहमान ने एक भव्य शो के जरिए संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों फैंस जुटे थे। माहौल पूरी तरह म्यूजिक से सराबोर था, तभी ऐसा सरप्राइज हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनुष की स्टेज पर धमाकेदार एंट्री

    जैसे ही शो अपने चरम पर था, ऑडियंस एआर रहमान के संगीत का आनंद ले रही थी, उसी समय स्टेज पर एक्टर धनुष (Dhanush) ने सरप्राइज एंट्री ले ली। उन्हें देखकर दर्शकों में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई। धनुष ने स्टेज पर पहुंचते ही रहमान की तारीफ करते हुए कहा, “आप जो करते हैं, वो कल्पना से परे है। आप वाकई में अद्भुत हैं।” इस पर रहमान ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं तो बस माइक चेक कर रहा था, लेकिन लगता है माइक मुझसे भी ज्यादा नर्वस है।”

    धनुष ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप ये बहुत ही आसानी से कर लेते हैं, सर।” इसके बाद रहमान ने मजाक में दर्शकों से पूछा, “क्या हम गाना गाएं? वैसे आप लोग मुझ पर फोन तो नहीं फेंकेंगे ना?” फिर स्टेज पर दोनों ने साथ में धनुष की फिल्म रायन का गाना अदंगाथा असुरन पर परफॉर्म किया, जिसे खुद एआर रहमान ने कंपोज किया था। यह पल शो का सबसे यादगार मोमेंट बन गया। धनुष ने इस इवेंट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

    ये भी पढ़ें- Thalaivan Thalaivii में नजर आएंगे विजय सेतुपति, सिल्वर स्क्रीन पर बढ़ेगा इमोशन का तड़का

    फैंस बोले ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “धनुष और रहमान एक साथ – ये तो सरप्राइज ऑफ द ईयर है।” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “इन दोनों को और शोज़ साथ करने चाहिए।” रहमान और धनुष की परफॉर्मेंस को ‘आइकॉनिक’ बताया जा रहा है। फैंस को ये सरप्राइज काफी पसंद आया है और वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

    Photo Credit- X

    प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं धनुष

    धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली में अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग करते देखा गया, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुछ सीन्स फिल्माए गए। फैंस उन्हें लाइव देखने के लिए यूनिवर्सिटी के बाहर भी जुटे। इसके अलावा, धनुष एक और फिल्म इडली कड़ाई की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसे वह खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं।

    ये भी पढ़ें- 9 दिनों में 145 करोड़ की कमाई, दिमाग हिलाने वाला सस्पेंस, अब दूसरी भाषा में रिलीज को तैयार थ्रिलर फिल्म