Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 दिनों में 145 करोड़ की कमाई, दिमाग हिलाने वाला सस्पेंस, अब दूसरी भाषा में रिलीज को तैयार थ्रिलर फिल्म

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 04 May 2025 03:26 PM (IST)

    विजय सेतुपति की महाराजा और मोहनलाल की दृश्यम जैसी कल्ट फिल्मों के बाद लगता था कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन साउथ सिनेमा लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी इन दोनों फिल्मों से भी ज्यादा दमदार है और जो मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।

    Hero Image
    दिमाग हिलाकर रख देगी ये साउथ थ्रिलर फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने महाराजा और दृश्यम जैसी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखी हैं और अब कुछ और ऐसा देखने की चाहत रखते हैं जो आपका दिमाग हिला दे, तो हम आपके लिए एक धमाकेदार फिल्म का सुझाव लेकर आए हैं। इस फिल्म की कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी और आप पलक तक नहीं झपका पाएंगे। इसका क्लाइमैक्स तो ऐसा होगा कि आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। हम बात कर रहे हैं मोहनलाल स्टारर थुडारम की, जो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थी और अब तमिल में भी रिलीज के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थुडारम' का थ्रिल कर देगा हैरान

    थुडारम एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है, जिसे थरुन मूर्ति ने निर्देशित किया है। यह फिल्म मोहनलाल के शानदार अभिनय और एक जबरदस्त कहानी के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म को तमिल में डब किया गया है और इसका नाम भी थुडारम रखा गया है, जो 9 मई, 2025 को रिलीज होगी। मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। मलयालम में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब तमिल दर्शकों के बीच भी अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- World Laughter Day 2025: बॉलीवुड की इन फिल्मों की हंसी बनी जनता की हीलिंग, साथ लाती हैं स्पेशल मैसेज

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन (मोहनलाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे प्यार से 'बेंज' के नाम से जाना जाता है। वह पथानामथिट्टा के एक छोटे से पहाड़ी शहर में रहता है और अपनी पुरानी काली एंबेसडर कार से बहुत प्यार करता है। लेकिन एक दिन, उसकी कार रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है और बेंज उसे ढूंढ़ने के लिए अपनी जान लगा देता है। फिल्म का पहला भाग इस सफर को दिखाता है, जहां बेंज पुलिस से अपनी कार वापस लेने की कोशिश करता है। दूसरे भाग में कहानी एक नई दिशा लेती है, जब बेंज अपने बेटे पावी की हत्या के लिए सीआई जॉर्ज और एसआई बेनी से बदला लेने की योजना बनाता है।

    कहानी में एक ट्विस्ट तब आता है, जब जॉर्ज और बेनी उसे एक साधारण टैक्सी ड्राइवर समझते हैं और उसके अतीत के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते। लेकिन, असल में बेंज एक पूर्व स्टंटमैन है और मारपीट में माहिर है। इसका क्लाइमैक्स बेहद चौंकाने वाला है, जो दर्शकों को दंग कर देगा।

    बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार स्टार कास्ट

    थुडारम में मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली, अर्शा चंदिनी बैजू जैसे टैलेंटेड कलाकार भी हैं। मोहनलाल के इस अवतार को दर्शकों ने बेहद सराहा है और उनका अभिनय फिल्म की कहानी में जान डालता है। यह फिल्म दृश्यम जैसी फिल्मों से मिलती-जुलती जरूर है, लेकिन इसमें कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है, जो इसे खास बनाता है।

    मोहनलाल की आने वाली फिल्में

    प्रोफेशनल फ्रंट पर, मोहनलाल को हाल ही में फिल्म एल2: एम्पुरान में देखा गया था, जो 2022 में आई लूसिफर का सीक्वल थी। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। इसके अलावा, मोहनलाल इन दिनों सत्यन एंथिकाड द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म हृदयपूर्वम की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection Day 9: नानी और सूर्या भी नहीं बिगाड़ पाए 'थुडारम' का खेल, 9वें दिन दी कांटे की टक्कर