Thalaivan Thalaivii में नजर आएंगे विजय सेतुपति, सिल्वर स्क्रीन पर बढ़ेगा इमोशन का तड़का
साउथ सिनेमा में शानदार कहानियों का सिलसिला जारी है और इस बार स्क्रीन पर लौट रहे हैं दमदार अभिनेता विजय सेतुपति। एक्टर की नई फिल्म Thalaivan Thalaivii में उनके साथ नजर आएंगी नित्या मेनन। फिल्म का टाइटल और मजेदार टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अब देखना है कि यह जोड़ी इस बार क्या नया धमाका करती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thalaivan Thalaivii Teaser Out: विजय सेतुपति के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। अभिनेता और नित्या मेनन की अगली फिल्म का नाम सामने आ गया है – 'थलाइवन थलाइवी'। इस फिल्म का निर्देशन पंडिराज ने किया है और यह रिश्तों, ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का मजेदार मेल लेकर आई है।
फिल्म का टाइटल टीजर आज रिलीज किया गया है। इसकी शुरुआत होती है एक किचन सीन से, जहाँ खाने की तैयारी के खूबसूरत और स्वादिष्ट शॉट्स दिखाए जाते हैं। यही माहौल बनाता है कहानी के मूड का। जल्द ही हम देखते हैं विजय और नित्या को – जो रसोई में खाना बना रहे हैं, साथ में मस्ती कर रहे हैं, कभी मजाक, तो कभी बहस हो रही है।
कैसा है फिल्म का टीजर?
टीजर में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आती है। हल्के-फुल्के चुटकुलों से शुरू होकर ये सीन धीरे-धीरे एक मजेदार “किचन वॉर” में बदल जाता है। इस बीच, कॉमेडियन योगी बाबू की एंट्री होती है। वह अपने फनी अंदाज में कहते हैं कि “ये कपल तो बिल्कुल भी नार्मल नहीं है!” और यहीं से टीजर अचानक एक ट्विस्ट लेता है। विजय सेतुपति बंदूक निकालते हैं और फायर कर देते हैं। टीजर का ये धमाकेदार एंड दर्शकों को हैरान कर देता है।
यह फिल्म विजय और नित्या की एक साथ दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे मलयालम फिल्म 19(1)(a) में साथ नजर आए थे। फैंस इस जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें- 20 साल की उम्र में 34 साल के बॉलीवुड स्टार से रचाई थी शादी, लंबे समय तक झेला अकेलापन, अब किया खुलासा
थलाइवन थलाइवी को सत्य ज्योति फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, और फिल्म का संगीत दिया है संतोष नारायणन ने। टीजर के जरिए फिल्म ने पहले ही अच्छी-खासी चर्चा बटोर ली है, हालांकि रिलीज डेट को अभी तक सीक्रेट रखा गया है।
विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्में
विजय हाल ही में विदुथलाई: पार्ट 2 में नजर आए थे। आने वाले समय में वह ऐस नाम की फिल्म में रुक्मिणी वसंत और योगी बाबू के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह डायरेक्टर मैसस्किन के साथ फिल्म ट्रेन में भी काम कर रहे हैं। फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।