Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल की उम्र में 34 साल के बॉलीवुड स्टार से रचाई थी शादी, लंबे समय तक झेला अकेलापन, अब किया खुलासा

    फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों ने कम उम्र में ही शादी का फैसला लेकर सबको चौंकाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही कपल की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने उम्र के अंतर को दरकिनार कर शादी की थी लेकिन सालों बाद अब एक्टर की पत्नी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने गहरा अकेलापन महसूस किया।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 04 May 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    20 साल की उम्र में रचाई थी शादी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने 2015 में जब 34 साल की उम्र में 20 साल की मीरा राजपूत से शादी की, तो यह जोड़ी हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गई थी। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, खासकर इसलिए क्योंकि मीरा फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थीं और उम्र में शाहिद से काफी छोटी थीं। अब दो बच्चों की मां बन चुकीं मीरा राजपूत ने हाल ही में अपनी शादी और शुरुआती दौर के अनुभवों को साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद हुई थी मुश्किल

    मीरा ने यूट्यूब चैनल ‘मोमेंट ऑफ साइलेंस’ पर नैना भान और साक्षी शिवदासानी के साथ बातचीत में बताया कि शादी के बाद का समय उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि जब वह शादी के बंधन में बंधीं, तब उनकी उम्र केवल 20 साल थी। इस उम्र में जहां उनकी दोस्त पढ़ाई कर रही थीं, नए अनुभव ले रही थीं और जीवन को एक्सप्लोर कर रही थीं, वहीं मीरा एक नया शहर, नया परिवार और एक नया जीवन संभालने में जुट गईं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मुझे SRK और Amitabh Bachchan की जरूरत नहीं', AI से खुद का स्टार तैयार करेंगे शेखर कपूर

    दोस्तों से बातें हो गई थीं काफी कम

    मीरा ने बातचीत में कहा, “हम सभी अलग-अलग बैकग्राउंड से आए थे। मेरे दोस्त और मैं अलग-अलग तरीकों से बड़े हुए थे। मैं उस समय केवल 20 साल की थी और मेरे जीवन की दिशा अचानक से बदल गई थी। कई बार मुझे लगता था कि काश मैं भी अपने दोस्तों की तरह वह सब कर पाती जो वे कर रहे थे।”

    उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शादी के बाद उनकी दोस्तों से बातचीत पहले जैसी नहीं रह गई थी। वे कहती हैं, “जब आप शादी करके किसी और शहर में चले जाते हैं, आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। बच्चे होते हैं, परिवार होता है… मैं उतनी बार अपने दोस्तों से बात नहीं कर पाती थी जितनी पहले करती थी। वे कहते थे, ‘क्या हुआ? अब तुम शादी कर ली है तो हमें भूल गई हो।’ लेकिन उस समय मैं सच में बहुत उलझी हुई थी।”

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि मीरा ने यह भी कहा कि समय के साथ उनकी दोस्ती पहले जैसी हो गई है, क्योंकि अब उनके दोस्त भी जीवन के उन्हीं पड़ावों से गुजर रहे हैं। बता दें कि मीरा आज एक स्किनकेयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं और शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म देवा में पूजा हेगड़े के साथ नजर आए थे।

    मीरा राजपूत के बारे में..

    मीरा राजपूत एक भारतीय पब्लिक फिगर और एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्हें मुख्य रूप से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी के रूप में जाना जाता है। वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन अपनी सादगी और सोशल मीडिया उपस्थिति के चलते वह खूब चर्चा में रहती हैं। मीरा स्किनकेयर और वेलनेस से जुड़ी कई ब्रांड्स के साथ काम करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक स्किनकेयर ब्रांड की को-फाउंडर के रूप में बिजनेस जगत में कदम रखा है।

    ये भी पढ़ें- World Laughter Day 2025: बॉलीवुड की इन फिल्मों की हंसी बनी जनता की हीलिंग, साथ लाती हैं स्पेशल मैसेज