Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे SRK और Amitabh Bachchan की जरूरत नहीं', AI से खुद का स्टार तैयार करेंगे शेखर कपूर

    दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने हाल ही में WAVES 2025 के दौरान फिल्मों और स्टार्स पर बात करने के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है। मशहूर निर्देशक ने बताया कि अब उन्हें अमिताभ बच्चन या शाह रुख खान की जरुरत नहीं है। वह खास तकनीक की मदद से खुद के स्टार्स तैयार करने वाले हैं जिस पर सिर्फ उनका हक होगा।  

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 03 May 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    शेखर कपूर AI के जरिए बनाएंगे स्टार्स (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी यादगार फिल्में देने वाले दिग्गज फिल्म निर्देशक शेखर कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने फिल्मी सितारों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में उन्हें किसी सुपरस्टार की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वह AI की मदद से अपना खुद का किरदार और स्टार बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, शेखर कपूर WAVES 2025 कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में AI इंसानों जैसे स्टार्स बना सकेगा। शेखर ने कहा, "अब एक्टर सिर्फ एक्टर रह जाएंगे, क्योंकि AI स्टार्स बनाएगा। मैं एक ऐसा AI कैरेक्टर बना सकता हूं जो सुपरस्टार की तरह काम करेगा और उसका कॉपीराइट मेरा होगा।"

    "मुझे अमिताभ या शाहरुख की जरूरत नहीं"

    उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "आजकल जो बहुत से इन्फ्लुएंसर दिखते हैं, वो असली इंसान नहीं हैं। उन्हें AI ने बनाया है। तो फिर हम फिल्मों में AI से बने किरदार क्यों नहीं रख सकते? मुझे अमिताभ बच्चन की जरूरत नहीं, मैं अपना खुद का स्टार बना सकता हूं। शाहरुख खान की भी जरूरत नहीं, क्योंकि अगर मैं अच्छा किरदार गढ़ूं, तो वही मेरा स्टार बन जाएगा – और वो पूरी तरह मेरा होगा।"

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के पिता बेटे को बनाना चाहते थे इस खेल का खिलाड़ी, खुद किंग खान ने किया था खुलासा

    AI के फायदे और खतरे दोनों गिनाए

    हालांकि शेखर कपूर ने AI को लेकर सिर्फ उत्साह ही नहीं जताया, बल्कि चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि AI रचनात्मक दुनिया के उन लोगों को ताकत देगा जो अब तक हाशिए पर थे। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मशीनों पर ज़रूरत से ज्यादा निर्भर होना खतरनाक हो सकता है। उनके मुताबिक, इंसानों की सबसे बड़ी ताकत उनकी भावनाएं हैं – जिसे AI कभी पूरी तरह नहीं समझ पाएगा।

    शेखर कपूर की फिल्में

    शेखर कपूर एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं, जिनका करियर भारतीय सिनेमा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार रहा है। शेखर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर की थी। उन्होंने 1970 और 80 के दशक में कुछ हिंदी फिल्मों और टीवी शोज़ में अभिनय किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान निर्देशक के रूप में मिली। शेखर कपूर की बतौर निर्देशक पहली बड़ी हिट थी मासूम थी। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी मिले हैं।

    ये भी पढ़ें- Kingdom की रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में फंसे Vijay Deverakonda, शिकायत पर सामने आया बयान