Kuberaa Worldwide Collection: आमिर खान पर भारी पड़े धनुष, सितारे जमीन पर से डबल हुई कुबेरा की कमाई
Kuberaa Worldwide Collection Day 1: धनुष स्टारर क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) को भी कमाई के मामले में पीछे कर दिया है। कुबेरा ने सितारे जमीन पर की तुलना में पहले दिन दोगुनी कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par Box Office Collection) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष की कुबेरा (Kuberaa) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कमाई के मामले में भी तूफान ला दिया है।
शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी धनुष की हालिया फिल्म कुबेरा 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 3 घंटे 13 मिनट की थ्रिलर फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), नागार्जुन और जिम सर्ब जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। अब मूवी का कलेक्शन बता रहा है कि फैंस के बीच इसका क्रेज कितना तगड़ा है।
कुबेरा ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को बड़ी शिकस्त दी। सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी फिल्म का कलेक्शन काफी जबरदस्त रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि धनुष की मूवी ने पहले दिन आमिर की मूवी से भी दोगुनी कमाई की है।
यह भी पढ़ें- Kuberaa Box Office Collection Day 1 Prediction: आमिर खान से टक्कर लेने आए धनुष, पहले दिन कितना रहेगा कलेक्शन?
दुनियाभर में आमिर पर भारी पड़े धनुष
पिंकविला के मुताबिक, धनुष स्टारर कुबेरा ने पहले दिन दुनियाभर में 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सिर्फ ओवरसीज में कलेक्शन 9 करोड़ रुपये है। वहीं, सितारे जमीन पर ने पहले दिन दुनियाभर में 13 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया था। इस लिहाज से पहले दिन की बाजी तो धनुष ने मार ली है।
View this post on Instagram
भारत में भी सितारे जमीन पर से आगे कुबेरा
बात करें घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो कुबेरा ने भारत में भी सितारे जमीन पर से ज्यादा कमाया है। धनुष की फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी कुबेरा को 7.4 रेटिंग मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।