Jolly LLB 3 Worldwide Collection Day 4: दोनों जॉली ने विदेशों में मिलकर लूटा पैसा, 100 करोड़ से बस इतनी सी दूरी
Jolly LLB 3 Collection अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 विदेशों में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। पहले 4 दिन की कमाई के साथ ही मूवी अब दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कितने करोड़ चाहिए यहां देखें आंकड़े

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी-3' ने चार दिनों के अंदर ही इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड भी गदर मचा दिया है। मुद्दे और कॉमेडी दोनों के मिश्रण वाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को पहले वीकेंड न सिर्फ देसी, बल्कि विदेशी ऑडियंस का भी काफी प्यार मिला है।
यही वजह है कि पहले दिन तकरीबन 15 करोड़ से दुनियाभर में शुरुआत करने वाली मूवी अब महज 4 दिन बाद ही 100 करोड़ कमाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। बागी 4 और द बंगाल फाइल्स का काम तमाम करने वाली मूवी को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कितने करोड़ और वर्ल्डवाइड कमाई करनी है, चलिए देखते हैं आंकड़े:
दुनियाभर में 100 करोड़ के बेहद करीब जॉली एलएलबी 3
विदेशों में जॉली एलएलबी 3 को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी से लेकर मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में रिलीज किया गया है, जहां ये फिल्म सबसे बेहतरीन कलेक्शन यूएस में कर रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ पहले दिन कमाने वाली मूवी ने दूसरे दिन मूवी की कमाई 30 करोड़ के आसपास हुई। जहां 2 दिनों के अंदर ही फिल्म के हाथ में तकरीबन 50 करोड़ आ गए।
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास या फेल अक्षय कुमार की फिल्म? क्या कहते हैं बॉक्स ऑफिस के आंकडे
रविवार को भी फिल्म का विदेशों में सिक्का खूब चला और वर्ल्डवाइड मूवी ने रविवार तक 75 करोड़ के आसपास कमा लिए। अब सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के चौथे दिन यानी कि सोमवार की कमाई भी सामने आ गई है। मूवी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 83 करोड़ तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड जॉली एलएलबी 3 को सिर्फ 17 करोड़ रुपए और कमाने है।
वर्ल्डवाइड | 83 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 19 करोड़ रुपए |
यूएस कमाई | 58 करोड़ रुपए |
सोमवार की कमाई | 8 से 9 करोड़ |
ओवरसीज मार्केट में हो चुका है इतना कलेक्शन
अगर वर्ल्डवाइड कमाई को हर दिन में ब्रेक किया जाए तो अक्षय कुमार-अमृता राव, हुमा कुरैशी और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने सोमवार को तकरीबन 8 से 9 करोड़ तक की कमाई की है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म का अब तक कलेक्शन 19 करोड़ पहुंच चुका है।
यूएस में ये फिल्म चार दिनों में टोटल 58 करोड़ 66 हजार के आसपास की कमाई कर चुकी है, जोकि काफी अच्छी है। जॉली एलएलबी 3 की कहानी पहले 2 पार्ट्स के मुकाबले भले ही मजबूत न हो, लेकिन अरशद-अक्षय और सौरभ शुक्ला की जुगलबंदी के साथ मूवी में किसानों के हक में उठाया गया मुद्दा आपको पूरे टाइम फिल्म से जोड़े रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।