Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Advance Collection: रिलीज से पहले ही सिनेमाघर 'हाउसफुल', धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार अक्षय की मूवी

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:14 AM (IST)

    Housefull 5 Advance Booking Collection Day 1 अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही मालामाल हो गई है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों कमा लिए हैं। जानते हैं इसका एडवांस कलेक्शन।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्सुकता है। इसका अंदाजा आप फिल्म के एडवांस कलेक्शन से ही साफ लगा सकते हैं। अभी फिल्म को रिलीज होने में तीन दिन बाकी हैं और पहले से ही मेकर्स की झोली पैसों से भर गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल 5 की रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर हे हैं। यह फिल्म पहले पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण यह सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। मगर अब 6 महीने के इंतजार के बाद 6 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई है कि तीन दिन पहले से ही सिनेमाघर हाउसफुल हो रहे हैं। 

    हाउसफुल 5 का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग 2 जून से ही शुरू हो गई थी। पहले ही दिन फिल्म के 24,238 टिकट बिक गए थे और कमाई 87.84 लाख रुपये पहुंच गई थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म की अच्छी-खासी टिकट बिकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, अभी तक 8475 शोज में हाउसफुल 5 के कुल 45411 टिकट्स बिक गए हैं। इससे फिल्म की कमाई 1.51 करोड़ रुपये हो गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    वहीं ब्लॉक सीट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन 4.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अभी से यह हाल है तो उम्मीद है कि पहले दिन हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कलेक्शन कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Budget: सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनी ‘हाउसफुल 5', बजट हिला देगा दिमाग की हार्ड डिस्क?

    अलग-अलग वर्जन में रिलीज होगी हाउसफुल 5

    साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 को अलग-अलग वर्जन (5A और 5B) में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों वर्जनों का क्लाईमैक्स भी अलग होगा। तरुण मनसुखानी ने निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म में  अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही कॉमेडी फिल्म, पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार