Housefull 5 में अलग-अलग थिएटर में दिखेंगे दो कातिल, इससे पहले किन फिल्मों में अपनाया जा चुका है ये ट्रेंड?
सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से ऑडियंस के अंदर फिल्म को लेकर खास एक्साइटमेंट जाग उठी है। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने मर्डर मिस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं जो आपको चौंका सकते हैं। फिल्म को अलग-अलग थिएटर में देखने वाले लोग अलग ढंग से देखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है। मूवी में कुल 24 सितारें हैं और ये जबरदस्त होने वाली है। फिल्म में एक नया फॉर्मेट फॉलो किया जा रहा है जो दर्शकों को चौंकाकर रख देगा।
क्या है इसके पीछे की थ्योरी?
हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर,निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म को लेकर एक नया खुलासा किया। निर्माता ने बताया कि सिनेमा में पहली बार ऐसी फिल्म आने वाली है जिसका अंत अलग-अलग होने वाला है।
यह भी पढ़ें: काट छांट के बाद CBFC से पास हुई Housefull 5, इन सीन्स और शब्दों पर चली बोर्ड की कैंची
साजिद नाडियाडवाला ने खोले राज
इसको और अच्छे से समझाते हुए साजिद ने कहा, "मैं पिछले 30 सालों से इस बारे में सोच रहा था कि अगर मैं थ्रिलर बनाऊं तो उसका एक्स फैक्टर क्या होगा? लोग थिएटर से कैसे निकलेंगे? इसलिए मैंने एक ऐसी कहानी लिखी है जिसमें हर थिएटर में अलग-अलग हत्यारे होंगे। अगर आप गैटी थिएटर में हाउसफुल 5 देखेंगे तो आपको एक हत्यारा दिखाई देगा और गैलेक्सी में आपको दूसरा हत्यारा दिखाई देगा। पीवीआर के स्क्रीन नंबर 4 में कोई और किलर होगा, तो स्क्रीन नंबर 5 में कोई और।"
क्या ऐसा पहली बार हो रहा है?
साजिद ने दावा किया कि यह दुनिया में पहली बार हो रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि फिल्म के दो अंत होंगे यानी दो अलग-अलग हत्यारे। अब जहां हाउसफुल 5 मल्टीपल एंडिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म है, लेकिन यह विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार नहीं है। आपको ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे। आज आपको ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें एक से अधिक अंत थे।
क्लू (Clue)
इसी नाम के एक लोकप्रिय बोर्ड गेम पर आधारित एक हॉलीवुड ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म आई थी। क्लू संभवतः इतिहास की पहली ऐसी फिल्म है जो एक या दो नहीं बल्कि तीन अलग-अलग अंत के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म एक घर में छह संदिग्धों और एक रहस्यमय हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके तीन अंत में तीन अलग-अलग हत्यारे हैं। फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी।
हरिकृष्णन (Harikrishnans)
ममूटी, मोहनलाल और जूही चावला अभिनीत मलयालम फिल्म में अलग-अलग सिनेमाघरों में दो अलग-अलग अंत दिखाए गए। एक अंत में जूही चावला ममूटी के साथ जाती है, जबकि दूसरे अंत में अभिनेत्री मोहनलाल को चुनती है। ऐसा दो मलयालम सुपरस्टार के फैंस को नाराज न करने के लिए किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि एक तीसरे अंत की भी योजना बनाई गई थी जिसमें शाह रुख खान को कैमियो में शामिल होना था और जूही को उनके साथ जाना था। फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन फाजिल ने किया था, जो फहद फाजिल के पिता हैं।
अनफ्रेंडेड: डार्क वेब (Unfriended: Dark Web )
स्टीफन सुस्को निर्देशित यह फिल्म एक स्क्रीनलाइफ हॉरर-थ्रिलर है, जिसमें अलग-अलग थिएटरों में दो अलग-अलग अंत दिखाए गए। इसके अलावा, एक तीसरा अंत भी था जो डीवीडी रिलीज का हिस्सा था। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।