Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काट छांट के बाद CBFC से पास हुई Housefull 5, इन सीन्स और शब्दों पर चली बोर्ड की कैंची

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:18 PM (IST)

    अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 5 मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाउसफुल 5 को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। इसका मतलब यह है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों इसे नहीं देख सकते। फिल्म में कुछ खास बदलाव सुझाए गए हैं।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा स्टारर हाउसफुल 5 निस्संदेह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। कुछ दिनों पहले,हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब, दर्शक फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जोकि 6 जून को रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चीजों में किए गए बदलाव?

    हालांकि, तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) की कैंची चल गई है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है, लेकिन CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है। इसमें कुछ ऑडियो कट हैं, जैसे 'निकल दूंगी' डायलॉग को बदल दिया गया है। 'आइटम' और 'हराम' शब्दों को बदल दिया गया है। इसके अलावा 1 घंटे 53 मिनट पर बोले गए एक खास डायलॉग को हटाने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 की कास्ट में दिखाई दी सौंदर्या शर्मा कौन हैं? बिग बॉस में बिखेरा था अदाओं का जलवा

    CBFC ने दो सेकेंड के सीन पर चलाई कैंची

    बता दें कि ये कटौती सिर्फ ऑडियो कट में नहीं बल्कि कुछ सीन्स में भी सीबीएफसी ने परिवर्तन करने को भी कहा है। ‘शैम्पेन आने’ वाले दृश्य को छोटा कर दिया गया और हाथों के हाव-भाव में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कुछ सेंशुअल वीजुअल्स वाले सीन को 2 सेकेंड कम कर दिया गया।

    कितना रहा फिल्म का रन टाइम?

    दिलचस्प बात यह है कि हाउसफुल 5 को दो वर्जन में रिलीज होगी। इसके लिए दो सेंसर सर्टिफिकेट भी हैं। इसमें दो अलग-अलग क्लाइमेक्स होंगे और ऐसा बॉलीवुड में पहली बार हो रहा है। फिल्म के रनटाइम की बात करें तो कथित तौर पर दोनों वर्जन का रनटाइम 165 मिनट और 48 सेकंड है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दो अलग-अलग क्लाइमेक्स की यह रणनीति फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मदद करेगी या नहीं।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    हाउसफुल 5 बकरीद के मौके पर 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। चूंकि ये वीकेंड है और दूसरा इमसें काफी उम्दा कलाकार भी हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेगी। अक्षय, अभिषेक, रितेश, जैकलीन, नरगिस और सोनम के अलावा, फिल्म में संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लिवर भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5: कॉमेडी के साथ मिस्ट्री! Sajid Nadiadwala ने हत्यारे और क्लाइमेक्स को लेकर दिया सरप्राइज ट्विस्ट