Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5: कॉमेडी के साथ मिस्ट्री! Sajid Nadiadwala ने हत्यारे और क्लाइमेक्स को लेकर दिया सरप्राइज ट्विस्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 28 May 2025 07:41 AM (IST)

    सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद से ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। इस बीच साजिद नाडियाडवाला ने मर्डर मिस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं जो आपको चौंका सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

    Hero Image
    6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'हाउसफुल 5' (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज 'हाउसफुल' का पांचवां पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। इस बार फिल्म में कुछ ऐसा खास होने वाला है, जो पहले कभी नहीं हुआ। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि 'हाउसफुल 5' में कई अंत होंगे और हर थिएटर में अलग-अलग किलर दिखाया जाएगा। यानी हर जगह फिल्म का क्लाइमेक्स अलग होगा। यह खबर फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर एंगल से दिखेगा अलग किलर

    साजिद नाडियाडवाला ने मुंबई में 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस अनोखे आइडिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 30 साल से सोच रहा था कि एक थ्रिलर फिल्म में कुछ नया कैसे लाया जाए, जिससे दर्शक थिएटर से निकलने के बाद भी बातें करते रहें। तो मैंने एक ऐसी कहानी लिखी, जिसमें हर थिएटर में अलग किलर होगा। अगर आप गैटी थिएटर में फिल्म देखेंगे, तो एक किलर दिखेगा। गैलेक्सी में दूसरा किलर होगा। पीवीआर के स्क्रीन नंबर 4 में कोई और किलर होगा, तो स्क्रीन नंबर 5 में कोई और।"

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Housefull 5: ट्रेलर नहीं, 4 मिनट में दिखा दी पूरी फिल्म! वसीयत के लिए महासंग्राम, क्रूज पर किलर कॉमेडी जबरदस्त

    एक मर्डर के कई कातिल

    इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य संदिग्धों के किरदार में नजर आएंगे। साजिद ने यह भी बताया कि फिल्म की आधी कास्ट को भी नहीं पता कि असली किलर कौन है, ताकि मर्डर मिस्ट्री का रहस्य बना रहे। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी है।

    Photo Credit- X

    कहानी एक लग्जरी क्रूज पर सेट है, जहां हंसी-मजाक के बीच एक मर्डर हो जाता है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे जैसे सितारे भी हैं।

    कब रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'?

    'हाउसफुल 5' को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और यह 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से फैंस में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। अगर आप भी इस मजेदार मर्डर मिस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए।

    ये भी पढ़ें- पर्स में इस खास शख्स की फोटो लेकर घूमते हैं Akshay Kumar, हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर सरेआम किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner