Housefull 5 की कास्ट में दिखाई दी सौंदर्या शर्मा कौन हैं? बिग बॉस में बिखेरा था अदाओं का जलवा
सौंदर्या शर्मा हाउसफुल 5 के लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अक्षय कुमार स्टारर मूवी की स्टार कास्ट में उन्हें देखकर लोगों की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। खैर उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो उनके बारे में अधिक जानकारी जानने में लगे हुए हैं। खास बात है कि एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों खिलाड़ी कुमार अपनी आने वाली मूवीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिनेमा लवर्स के बीच कुछ फ्रेंचाइजी का जिक्र अक्सर चलता है। इनमें से एक हाउसफुल का नाम भी है। इस मूवी का सीक्वल जल्द ही रिलीज होने वाला है। हाल ही में हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई, लेकिन सभी का ध्यान सौंदर्या शर्मा और सोनम बाजवा ने खींच लिया। सवाल खड़ा होता है कि सौंदर्या इससे पहले कहां अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फ्रेंचाइजी की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मूवी की कास्ट बड़ी और दमदार है। स्टार कास्ट की बात करें, तो पिछली फिल्मों में नजर आए कलाकार भी हिस्सा रहेंगे, लेकिन कुछ नए चेहरे भी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। इसमें सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम भी शामिल है। दरअसल, इससे पहले वह इस मूवी का हिस्सा नहीं थी। फिल्म के ट्रेलर में सौंदर्या को देखने के बाद ज्यादातर लोग एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही, कुछ लोग उनके बारे में ज्यादा जानने के लिए गूगल पर सर्च भी कर रहे हैं।
एक्टिंग में रुचि रखती हैं सौंदर्या शर्मा
सौंदर्या शर्मा का नाम उन एक्ट्रेस की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है, जिनका इंटरेस्ट एक्टिंग में शुरुआत से ही रहा है। वैसे तो उन्होंने डेंटिस्ट की पढ़ाई भी की है, लेकिन उनका मन शुरू से ही अभिनय में करियर बनाने में रहा है। इसके लिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Housefull 5: अक्षय-फरदीन सहित पांचों हीरो को मिल गई उनकी हीरोइन, Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट की भी लगी लॉटरी
सौंदर्या के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2017 की फिल्म रांची डायरीज से बड़ा ब्रेक मिला। इसमें उनके साथ अनुपम खेर, जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक जैसे मशहूर सितारे थे।
वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं सौंदर्या
एक्ट्रेस सौंदर्या के फैंस जानते हैं कि उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। रक्तांचल 2 में उनके काम को खूब पसंद भी किया गया। इसके बाद भी उन्होंने कई अन्य सीरीज में काम किया। अगर बात म्यूजिक वीडियो की करें, तो सौंदर्या शर्मा ने कई हिट सॉन्ग में काम किया है। खूबसूरत सॉन्ग का नाम उनके पॉपुलर म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिसे नेहा कक्कड़ और राघव चैतन्य ने अपनी आवाज दी थी।
बिग बॉस 16 से मिली पॉपुलैरिटी
सौंदर्य शर्मा सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आ चुकी हैं। इसका हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में तगड़ा इजाफा हुआ। सौंदर्या ट्रॉफी जीतने में चूक गई, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। इस विवादित रियलिटी शो से बाहर निकलने के बाद उनकी झोली में एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट्स आए। अब वह अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।