Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soundarya Sharma Video: बिग बॉस की इस EX कंटेस्टेंट को पसंद आई Animal, बॉबी देओल की जमकर की तारीफ

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 11:43 PM (IST)

    Soundarya Sharma on Animal बॉलीवुड फिल्म एनिमल की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। फैंस में रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच बिग बॉस 16 फेम सौंदर्य शर्मा ने एनिमल मूवी की जमकर तारीफ की है। साथ ही एक वायरल वीडियो में उन्होंने बॉबी देओल को लेकर बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    सौंदर्य शर्मा को अच्छी लगी एनिमल (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Soundarya Sharma on Bobby Deol Animal: लंबे अरसे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर मूवी एनिमल का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज सिनेमाघरों में एनिमल रिलीज हो गई है। आलम ये है कि हर तरफ इस फिल्म चर्चा काफी तेज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा ने भी एनिमल को देखा है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म और एक्टर बॉबी देओल को लेकर बड़ी बात कही है।

    एनिमल को लेकर सौंदर्य शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

    सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सौंदर्य शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सौंदर्य फिल्म एनिमल के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    एक्ट्रेस ने कहा है- बॉबी देओल इज ऑउट ऑफ द वर्ल्ड, बिना बोले उन्होंने पूरी स्क्रीन को कैप्चर कर लिया है। रणबीर कपूर की एक्टिंग इतनी कमाल की रही कि मैं अपनी नजरे नहीं हटा पा रही थी। कुल मिलाकर कहूं तो बहुत अच्छा मूवी, जिसे देखकर वाकई मजा आ गया।

    इस तरह से बिग बॉस 16 की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सौंदर्य शर्मा ने बॉबी देओल और एनिमल की जमकर प्रशंसा की है। आलम ये है कि इंटरनेट पर सौंदर्य का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    ओपनिंग डे पर एनिमल ने मचाया धमाल

    जिस बात की उम्मीद की जा रही थी, ठीक वैसा हुआ है। रिलीज के पहले दिन फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार ओपनिंग डे पर रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने करीब 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

    इससे ये साफ जाहिर होता है कि इस मूवी ने हिंदी सिनेमा के कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है। हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के वास्तिवक आंकडे़ अभी आना बाकी हैं।

    ये भी पढ़ें- Animal: 'एनिमल' से पहले इन 5 फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने दिया 'A सर्टिफिकेट', फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर