Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Budget: सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनी ‘हाउसफुल 5', बजट हिला देगा दिमाग की हार्ड डिस्क?

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:37 PM (IST)

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म को एक बड़े ट्विस्ट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि मूवी को कितने करोड़ के बजट में बनाया गया है। जिसकी वजह से यह सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है।

    Hero Image
    हाउसफुल फिल्म का बजट कितना है (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 के बाद अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यह फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसके पिछले सभी पार्ट को पसंद किया गया। हाउसफुल 5 को लेकर सिनेमा लवर्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म की पूरी कास्ट चर्चा में बनी हुई है। मूवी के सॉन्ग को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच फिल्म के बजट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हाउसफुल 5 की एक अनौखी विशेषता से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सिनेमाघरों में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब फिल्म का अंत अलग-अलग होगा। इसका मतलब है कि अलग-अलग थिएटर में मूवी का कातिल अलग होगा। इस जानकारी के आने के बाद सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर डबल हो गई है। ऐसे में अगर आप फिल्म के बजट के बारे में जान लेंगे, तो अंदाजा लग जाएगा कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पर मोटी रकम लगाई गई है।

    हाउसफुल 5 का बजट कितना है?

    कॉमेडी जॉनर की फिल्में देखने के शौकीनों की पहली पसंद हाउसफुल फ्रेंचाइजी है। 6 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और शुरुआत में ही इसने अच्छा प्रदर्शन किया है। हाउसफुल 5 के बजट पर भी खूब चर्चा चल रही है। बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह कॉमेडी जॉनर की सबसे महंगी फिल्म है। आइए जानते हैं कि इसे कितने करोड़ में बनाया गया है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 में अलग-अलग थिएटर में दिखेंगे दो कातिल, इससे पहले किन फिल्मों में अपनाया जा चुका है ये ट्रेंड?

    पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फिल्म को 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यही कारण है कि यह हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी कॉमेडी वाली फिल्म बन गई है। मल्टीस्टारर फिल्म होने के साथ ही अलग-अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग और बडे़ कलाकारों के साथ काम करना साजिद नाडियाडवाला के लिए मुश्किल भरा रहा होगा। लेकिन दर्शकों को कॉमेडी के मामले में समझौता नहीं करना पड़ेगा।

    Photo Credit- IMDb

    अक्षय की इन फिल्मों का बजट भी था काफी ज्यादा

    अक्षय कुमार के करियर की सबसी महंगी फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 भी है। बता दें कि इससे पहले सूर्यवंशी को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था। सूत्रों की मानें, तो बड़े मियां और छोटे मियां फिल्म 350 करोड़ रुपये में बनी थी। फिलहाल देखना होगा कि फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है।

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही कॉमेडी फिल्म, पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार