Housefull 5 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही कॉमेडी फिल्म, पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार
मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवा पार्ट (Housefull ) जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। इस बार फिल्म में कई सारे कलाकार साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया था जिसके बाद दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच पहले दिन एडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Housefull 5 First Day Advance Booking: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर और गानों ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है। यह बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फ्रेंचाइजी 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसने फैंस का जोश और बढ़ा दिया है।
पहले दिन की बुकिंग में उमड़ा उत्साह
‘हाउसफुल 5’ की रिलीज में अब बस कुछ दिन बाकी हैं, और एडवांस बुकिंग ने धमाल मचा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन के लिए 24,238 टिकट बिक चुके हैं, जिनसे 87.84 लाख रुपये की कमाई हुई है। ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 3.84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फैंस की यह दीवानगी फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाती है। फिलहाल इन आकंड़ों में बदलाव की गुंजाइश है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- 'हाथ पर बड़े बड़े Tattoo, मस्त बॉडी...' वायरल हो रहा Shah rukh Khan का नया लुक, King को देखकर हैरान हुए यूजर्स
दो वर्जन में रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’
कोइमोई के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ का बजट 375 करोड़ रुपये है। यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जो दो अलग-अलग वर्जनों (5A और 5B) में रिलीज होगी। दोनों वर्जनों का क्लाइमेक्स अलग होगा, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा। फिल्म को लेकर साजिद ने कहा था कि दर्शकों को सिनेमाघरों में काफी अलग तरह का अनुभव होने वाला है।
Photo Credit- X
‘हाउसफुल 5’ की स्टार-स्टडेड कास्ट
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसी अभिनेत्रियां भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो इसे और आकर्षक बनाती हैं।
अक्षय कुमार का व्यस्त शेड्यूल
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों काफी व्यस्त हैं। ‘हाउसफुल 5’ के बाद उनकी कई बड़ी फिल्में कतार में हैं, जिनमें ‘भूत बंगला’, ‘कन्नप्पा’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल हैं। उनकी यह फिल्में भी फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।