'हाथ पर बड़े बड़े Tattoo, मस्त बॉडी...' वायरल हो रहा Shah rukh Khan का नया लुक, King को देखकर हैरान हुए यूजर्स
अभिनेता शाहरुख खान को हाल ही में एक प्रशंसक ने देखा और बिल्कुल हैरान रह गया। एक्टर का लॉबी से गुजरते हुए एक वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हो रहा है। फैंस इसे देखकर ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी आने वाली फिल्म किंग का नया लुक है। ये पोस्ट एक फैन ने रेडिट पर शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक सिद्धांत आनंद की मोस्ट अवेटेड मूवी किंग शाह रुख खान (Shah rukh Khan) की अगली फिल्म होने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर में शाह रुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी।
SRK ने हाथों पर बनवाया टैटू
इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसेंट नहीं की गई है लेकिन कास्ट और अन्य चीजों को लेकर कई अपडेट्स आ चुके हैं। अब हाल ही में शाह रुख खान का एक नया लुक वायरल हो रहा जिसे देखकर फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि ये किंग के लिए शाह रुख का नया लुक है? बॉलीवुड सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ पर टैटू बनवाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: King Cast: शाह रुख खान की किंग में सितारों का साम्राज्य, बेटी Suhana Khan के अलावा ये है पूरी कास्ट?
बहुत ही प्यार से किया लोगों का अभिवादन
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें शाह रुख को 'बिली हिल' टैंक टॉप और बीनी पहने हुए देखा जा सकता है। एक्टर का ये रफ लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके बड़े बाइसेप्स और दोनों हाथों पर टैटू देखा जा सकता है। अभिनेता को लिफ्ट से उतरकर अपनी कार की ओर जाते हुए देखा गया। साथ ही बिल्डिंग स्टाफ और रास्ते में मौजूद अन्य लोगों ने उनका अभिवादन किया।
Srk's latest spotting. Is this in preparation of new look for king?
अभी स्क्रिप्ट के बारे में नहीं है खास जानकारी
बता दें कि अप्रैल से पहले शाह रुख खान किसी भी पब्लिक इवेंट में दिखाई नहीं दिए। ये उनका मेट गाला का लुक ही था जहां वो एकदम किंग के अवतार में रेड कार्पेट पर पहुंचे और तहलका मचा दिया। हालांकि किंग से जुड़े उनके लुक, स्क्रिप्ट और अन्य डेवलेपमेंट को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।
कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर
वहीं फैंस उनके इस लुक को देखकर उनके किरदार के बारे में अंदाजा लगाने लगे। एक यूजर ने लिखा- उन्होंने बिली हिल के साथ टैंक टॉप पहना हुआ है। जो 90 के दशक में एक गैंगस्टर था। क्या इसका मतलब यह है कि उनका किरदार उससे प्रेरित होने वाला है। दूसरे ने लिखा- खानसाब, तीसरे ने कमेंट किया-किंग शूट के लिए टैटू लुक। खबर है कि किंग में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।