King Cast: शाह रुख खान की किंग में सितारों का साम्राज्य, बेटी Suhana Khan के अलावा ये है पूरी कास्ट?
Shah Rukh Khan की अपकमिंग मूवी किंग को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। जिसका कारण फिल्म की लंबी चौड़ी स्टार कास्ट (King Cast) है। उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के अलावा इस एक्शन पैक्ड फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आ सकते हैं। जिसकी इनसाइड डिटेल्स में हम आपको बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों से शाह रुख खान स्टारर अपकमिंग मूवी किंग में कई दिग्गज फिल्म कलाकारों की एंट्री की खबर सामने आ चुकी है। जिसकी वजह से अब किंग एक मल्टी स्टारर मूवी बन चुकी है। बेटी सुहाना खान संग शाह रुख पहली बार बड़े पर्दे पर काम करते दिखेंगे। इसके अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके साथ किंग खान दोबारा से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
इसी आधार पर आज हम आपको शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग की पूरी स्टार कास्ट के बारे में बताने जा रहे हैं कि वो कौन-कौन से कलाकार हैं, जो किंग में दिखाई दे सकते हैं।
किंग की पूरी स्टार कास्ट डिटेल्स
पठान जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ किंग का डायरेक्शन कर रहे हैं। शाह रुख खान की इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण उनकी बेटी सुहाना खान का बड़े पर्दे पर डेब्यू है।
ये भी पढ़ें- 'बादशाह' के इस विलेन के साथ Shah Rukh Khan का रीयूनियन, King में धांसू एंट्री से पहले सुहाना ने भेजा गिफ्ट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिर्फ इतना ही नहीं किंग की लंबी चौड़ी स्टार कास्ट भी अब इसकी चर्चा का बड़ा कारण बन गई है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ इस प्रकार हैं-
-
शाह रुख खान
-
सुहाना खान
-
अरशद वारसी
-
सौरभ शुक्ला
-
जैकी श्रॉफ
-
अभिषेक बच्चन
-
अभय वर्मा
-
राघव जुयाल
-
रानी मुखर्जी
-
दीपिका पादुकोण
-
जयदीप अहलावत
हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से इनमें से कुछ नामों की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किंग में अपनी एंट्री पर मुहर लगाई है।
किंग कब होगी रिलीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 20 मई के किंग के फर्स्ट हाफ का शूटिंग शेड्यूल शुरू किया जा चुका है। जिसमें अनिल कपूर और शाह रुख खान मौजूद रहे हैं। ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है, जो सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक तहलका मचाने का बज बनाए हुए है।
हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि 2026 में ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जा सकती है। मालूम हो कि 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बैक टू बैक सफल मूवीज के जरिए कमबैक करने वाले शाह रुख खान सीधा अब किंग में ही दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।