Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    King के सेट पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, मुंबई में कहां हो रही है Shah Rukh Khan की फिल्म की शूटिंग?

    Updated: Wed, 21 May 2025 06:24 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली फिल्म किंग से उनका नया लुक देखने लिए हर कोई बेताब है और उनकी ये तमन्ना जल्द ही पूरी होगी। बादशाह की आगामी फिल्म किंग फाइनली फ्लोर पर आ चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कहां हो रही है और क्यों सेट की सिक्योरिटी को टाइट किया गया यहां पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    शाह रुख खान की 'किंग' की हुई शूटिंग शुरू/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद अब फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के चुनाव को बहुत ही लिमिटेड कर दिया है। 2023 के बाद शाह रुख खान के एक साल तक पर्दे से गायब रहने के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' की घोषणा हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी न किसी कारणवश ये फिल्म अधर में लटकी हुई थी, जिससे फैंस की बैचेनी बढ़ रही थी और मन में ये सवाल उठ रहा था कि शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्क्रीन पर लौटने के लिए अपने फैंस को और लंबा इंतजार न करवाए। हालांकि, अब आप इस चिंता से फ्री हो जाइए, क्योंकि शाह रुख खान की 'किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई में कहां हो रही है फिल्म की शूटिंग और क्या है फिल्म को लेकर ताजा अपडेट, पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    'किंग' फिल्म का मुंबई में किस जगह पर लगा है सेट? 

    शाह रुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ही 'किंग' की कमान भी संभाली हुई है। द सियासत डेली.कॉम की एक खबर के मुताबिक, इस फिल्म का सेट मुंबई में बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में लगा हुआ है, जहां कई बड़ी फिल्मों के सेट लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: King: शाह रुख खान के साथ 'किंग' में 19 साल बाद नजर आएंगी ये दिग्गज एक्ट्रेस, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

    shah rukh khan king movie

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, शाह रुख खान ने अभी तक फिल्म की कास्ट को ज्वाइन नहीं किया है। सिद्धार्थ आनंद पहला शेड्यूल बादशाह खान की लाडली सुहाना खान और मुंज्या एक्टर अभय वर्मा के साथ फिल्मा रहे हैं। पहले सुहाना और अभय मूवी की शूटिंग जून-जुलाई में करने वाले थे, लेकिन किंग खान के बिजी होने की वजह से कुछ बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं, फिल्म के सेट पर शाह रुख खान के लुक की फोटो लीक होने के डर से मेकर्स ने काफी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी है। 

    शाह रुख खान के बॉडी डबल के साथ किए गए ये सीन शूट 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान के बॉडी डबल के साथ निर्देशक ने सभी एक्शन सीक्वेंस पहले ही शूट कर लिए हैं, जब किंग खान आएंगे तो वह अन्य सीन और क्लोजअप शूट करेंगे। मेकर्स का इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज करने का प्लान है। 

    shah rukh khan_king movie

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख खान और सुहाना के अलावा फिल्म के दीपिका पादुकोण लीड भूमिका में दिखेंगी, तो वहीं 33 साल बाद एक बार फिर से किंग खान को उनके 'त्रिमूर्ति' के को-स्टार्स अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ज्वाइन करेंगे। अभिषेक बच्चन मूवी में विलेन की भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान की King में हुई इस वर्सेटाइल एक्टर की एंट्री! 30 साल बाद पर्दे पर दोबारा दिखेगी जोड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner