Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान की King में 30 साल बाद लौटेगी तीन भाइयों की जोड़ी, अनिल कपूर के सबसे खास दोस्त की एंट्री?

    शाह रुख खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की तैयारियों में जोरदार तरीके से लगे हुए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही उनकी इस फिल्म में अब तक अभिषेक से लेकर दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर सहित कई बड़े नामों की एंट्री हो चुकी है। अनिल के बाद अब एक और धांसू एक्टर ने किंग के परिवार को ज्वाइन किया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 15 May 2025 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख की किंग में एक और सुपरस्टार की एंट्री/ फोटो- X Account

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। पठान और जवान की सक्सेस के बाद शाह रुख खान अब पीछे पलटने के लिए तैयार नहीं हैं। वह अपनी फिल्म की सफलता को अपनी आगामी फिल्म किंग के साथ एक और ऊंचे स्तर पर पहुंचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाह रुख खान के साथ पहली बार जहां उनकी लाडली सुहाना स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई दिखाई देंगी, तो वहीं अब एक के बाद एक एक्टर इस फिल्म में जोरदार एंट्री कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण के बाद कुछ समय पहले ही ये खबर सामने आई थी कि मूवी में अनिल कपूर अपने वर्सेटैलिटी का एक नमूना दिखाएंगे। अब अनिल की झकास एंट्री के बाद इस फिल्म में उनके ऑनस्क्रीन बड़े भैया की एंट्री होने जा रही है।

    अनिल कपूर के बाद किंग के लिए फाइनल हुआ इस एक्टर का नाम?

    शाह रुख खान 'किंग' के साथ ऑडियंस को ट्रीट देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म में अब तक दीपिका पादुकोण से लेकर अरशद वारसी और अभय वर्मा की एंट्री हुई है। अभिषेक बच्चन तो शुरुआत से ही इस फिल्म का हिस्सा थे। हालांकि, मुंबई मनोरंजन संवाददाता की एक खबर के मुताबिक, अनिल कपूर के बाद उनके बड़े भैया राम यानी कि जैकी श्रॉफ 'किंग' में एक मजबूत किरदार के साथ आएंगे। 

    Photo Credit- Imdb

    इस जोड़ी को एक बार फिर साथ लाने का काम किया है वॉर और पठान फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने। सिद्धार्थ 20 मई से हिंदी सिनेमा के बादशाह अभिनेता शाह रुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म किंग की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।  अभिनेता अभिषेक बच्चन इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे। वहीं अनिल कपूर फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे शाह रुख के मेंटर की भूमिका में होंगे। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान की King में हुई इस वर्सेटाइल एक्टर की एंट्री! 30 साल बाद पर्दे पर दोबारा दिखेगी जोड़ी

    साल 1989 में प्रदर्शित फिल्म राम लखन के बाद से अभिनेता जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी ने कर्मा, रूप की रानी चोरों का राजा और त्रिमूर्ति समेत कई फिल्मों में साथ काम किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में जैकी श्राफ को लाने का विचार सिद्धार्थ और शाह रुख का था। सिद्धार्थ ने संक्षेप में कहानी और पात्र के बारे में जैकी को बताया। जिसके बाद जैकी ने फिल्म को स्वीकार करने में समय नहीं लगाया। फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। शाह रुख-अनिल और जैकी की जोड़ी 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'त्रिमूर्ति' में दिखाई दी थी। उसके बाद उन्होंने 'किंग अंकल' में भी काम किया था। 

    Photo Credit- Imdb

    शाह रुख खान की 'किंग' किस फिल्म का है रीमेक? 

    शाह रुख खान-सुहाना खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'किंग' ( King is remake of hollywood film) फ्रेंच फिल्म लीओन: द प्रोफेशनल (Leon: The Professional) का हिंदी रीमेक है, जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। 16 मिलियन के बजट में बनी द प्रोफेशनल ने बॉक्स ऑफिस पर 45.3 मिलियन की कमाई की थी। 

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के बाद चमकी इस एक्टर की किस्मत, Shah rukh की King में हुई एंट्री?