आधे रस्ते में अटक गई Shah Rukh Khan की 'किंग'? मेकर्स ने इस कारण अचानक रोक दी शूटिंग
Shah Rukh Khan King अभिनेता शाह रुख खान अपनी बेटी के साथ आने वाले समय में फिल्म किंग में नजर आएंगे। लेकिन इस बीच किंग की शूटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो किंग की शूटिंग पोस्टपॉन से जुड़ी हुई है। आइए इसकी वजह को जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी तीन सफल मूवीज के जरिए शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की थी। हालांकि, उसके बाद से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लंबे समय से वह अपनी आने वाली मूवी किंग (King Movie) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस वक्त किंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर शाह रुख के फैंस का दिल टूट सकता है।
बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ आने वाली किंग की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। इसके पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा, आइए इस लेख में जानते हैं।
मेकर्स ने रोक दी किंग की शूटिंग
कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि 16 मई 2025 से शाह रुख खान और सुहाना खान की किंग की शूटिंग को शुरू की जा सकती है। लेकिन अब ई टाइम्स की खबर में किंग को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक किंग का शूटिंग शेड्यूल फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। जिसका बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान के बीच चल तनाव है।
ये भी पढ़ें- दुनिया में 4th नंबर पर सबसे अमीर एक्टर हैं Shah Rukh Khan, टॉम क्रूज से बस इतनी कम है Net Worth
फोटो क्रेडिट- AI
मेकर्स इस माहौल में फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहते। इसे अब कुछ और दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह का माहौल बीते दिनों में देश के अंदर बना है, उसके अनुसार ऐसा होना मुमकिन है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अपने पसंदीदा कलाकार शाह रुख खान को बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखने के लिए सिनेप्रेमी काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें यकीनन तौर पर मायूसी होगी। बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब शाह रुख अपनी बेटी सुहाना खान के संग बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
कब रिलीज होगी किंग
भारत और पाकिस्तान के टेंशन के बीच बेशक किंग के निर्माण में देरी होगी। लेकिन इसकी रिलीज डेट पर शायद ही कोई असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि अगले साल 2026 में क्रिसमस के आप-पास शाह रुख खान की एक्शन थ्रिलर किंग को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। मालूम हो कि शाह रुख के साथ इस मूवी में अभिनेता अरशद वारसी भी अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।