Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan 2: फिर लौट रहा है 'पठान', Shah Rukh Khan ने अगले मिशन के लिए कस ली कमर; सीक्वल पर बड़ा अपडेट

    पठान 2 (Pathaan 2) के साथ अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फिर से वापसी कर रहे हैं। पठान की सफलता के बाद निर्माता सीक्वल लाने की तैयारी में हैं। इस बीच इस अपकमिंग स्पाई थ्रिलर के बारे में एक नया अपडेट सामने आया है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 12 May 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान की पठान 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट। फोटो क्रेडिट- IMDb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया और आते ही बॉक्स ऑफिस के 'पठान' बन गए। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। अब दो साल बाद फिल्म के सीक्वल पर भी बड़ा अपडेट आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान की रिलीज के बाद से ही पठान 2 को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। मेकर्स ने भी एलान कर दिया था कि वे पठान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और अब दो साल बाद एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो फैंस का दिल खुश कर देंगे। शाह रुख खान एक बार फिर देश के हित के लिए एजेंट बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इसका आगाज भी जल्द ही होने वाला है।

    इस देश में हुई थी शूटिंग

    मिड-डे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान फिर से पठान बनने के लिए कमर कसने के लिए तैयार हैं। इस बार फिल्म की शूटिंग साउथ अमेरिका के चिली (Chile) में होगी। शूटिंग शेड्यूल अगले साल से शुरू होगी। हाल ही में, फिल्ममेकर अंशुमन झा चिली के राष्ट्रपति और संस्कृति व कला मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो सहित चिली के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। भारत ट्रिप के दौरान चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट फिल्म निर्माताओं के इस प्रोजेक्ट के जरिए चिली की सुंदरता को उजागर करने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए मुंबई आए थे। 

    यह भी पढ़ें- शाह रुख-जॉन अब्राहम आए करीब तो बजा 'भीगे होंठ तेरे' गाना, एक्टर ने कहा- 'सबसे रोमांटिक फिल्म थी'

    Pathaan

    Photo Credit - IMDb

    अगले साल शुरू होगी शूटिंग

    चिली के प्रतिनिधियों से मिलने वाले अंशुमन झा ने मिड-डे को बताया, "अगले साल चिली में यशराज फिल्म्स ने पठान 2 और लकड़बग्घा 3 की शूटिंग की चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि हम अपने सिनेमा के जरिए चिली की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने के महामहिम के दृष्टिकोण में मदद करेंगे।"

    Shah Rukh Khan Pathaan

    Photo Credit - IMDb

    हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में पठान 

    बात करें पठान की तो इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस किया था। यह टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म्स में से एक है जिसने भारत में 543 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था। 

    यह भी पढ़ें- Pathaan 2 में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, 'खलनायक' बनकर Shah Rukh Khan से भिड़ेगा एक्टर?