Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से ज्यादा इस सुपरस्टार के Kiss को मिस करते हैं John Abraham, बोले- 'आजतक नहीं भूला'

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:01 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को सिनेमा के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में गिना जाता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म डिप्लोमैट में उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हुई। एक्टर ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एक बॉलीवुड स्टार ने अब तक का सबसे अच्छा किस दिया। जॉन अब्राहम ने बताया कि वो आज तक उसे भूल नहीं पाए हैं।

    Hero Image
    जॉन अब्राहम को किसने किया किस (Photo: pTI)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत संभाल कर चलते हैं। एक्टर की प्राइवेट लाइफ के बारे में शायद ही कम लोगों को पता हो। हाल ही में जॉन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिस पर शायद ही किसी को यकीन हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के मन में जगी उत्सुकता

    दरअसल जॉन ने अपनी लाइफ के उस किस के बारे में बात की जिसे वो आज तक भुला नहीं पाए हैं। एक्टर ने बताया कि ये उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ नहीं बल्कि एक बॉलीवुड स्टार के साथ था। ऐसे में फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि वो कि वो रहस्यमयी किसर कौन है जिसे जॉन (John Abraham Kiss) भूल नहीं पाए?

    यह भी पढ़ें: 'लोगों को चौंका देगी...' एक्शन किंग Rohit Shetty के साथ बड़ा धमाका करने वाले हैं John Abraham

    सक्सेस पार्टी में हुआ था Kiss

    पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में जॉन ने इस किस के बारे में खुलकर बात की। यह सब तब शुरू हुआ जब जॉन से शाहरुख खान के साथ उनकी तस्वीर पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया। यह तस्वीर पठान की सक्सेस पार्टी में क्लिक की गई थी। दरअसल शाह रुख खान ही वो स्टार हैं जिनका किस जॉन अब्राहम आज तक नहीं भूले।

    जॉन ने की शाह रुख खान की तारीफ

    शाह रुख खान संग अपनी किस वाली फोटो पर जॉन ने कहा,'ये शायद मुझे जिंदगी की सबसे बेस्ट किस मिली और वो भी खुद शाह रुख खान ने दी, ना कि किसी औरत ने। हमारी फिल्म पठान की सक्सेस पर उन्होंने मुझे किस किया था। वो शायद सबसे बेहतरीन को-एक्टर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। वो बहुत शानदार इंसान और बहुत खूबसूरत भी हैं।'

    पठान ने कितनी की थी कमाई?

    शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान साल 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक थी। पठान को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने समर्थन दिया था और सिद्धार्थ आनंद ने इसका निर्देशन किया था। इसमें जॉन ने जिम की भूमिका निभाई है, जो शाहरुख खान के मुख्य किरदार से पंगा लेता है। रिलीज के समय, पठान सात दिनों में दुनिया भर में 634 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली The Diplomat को OTT चैनल्स ने किया रिजेक्ट, John Abraham ने बताया कारण