'लोगों को चौंका देगी...' एक्शन किंग Rohit Shetty के साथ बड़ा धमाका करने वाले हैं John Abraham
मद्रास कैफे और धूम जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म द डिप्लोमैट हाल ही में 14 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है और अब एक इंटरव्यू में जॉन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक भारतीय राजनयिक की कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने का प्रयास करता है। इस रोल के लिए जॉन की काफी ज्यादा तारीफ भी हुई।
जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्में
अब एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर एक हिंट दिया है जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एक्टर एक्शन किंग रोहित शेट्टी के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस पहले से ही अक्षय कुमार के साथ गरम मसाला 2 और देसी बॉयज 2 जैसे प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में ये अपडेट उनके लिए सोने पर सुहागा है। जॉन अब्राहम आने वाले समय में रोहित शेट्टी के साथ जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसे उन्होंने बैंगर बताया जिसका मतलब है धमाका करने वाला। इस तरह एक्शन हीरो और एक्शन डायरेक्ट को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: The Diplomat Collection Day 6: द डिप्लोमैट ने दी छावा को चुनौती! वीक डे में नहीं लगा कमाई पर ब्रेक
फिल्म धमाका कर देगी - जॉन
पिंकविला के साथ बातचीत में जॉन अब्राहम ने कहा,'मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि हम साथ में कुछ करना चाहते हैं। हमने काफी बार बात की है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ बहुत ही मजेदार और बहुत अच्छा होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस विषय पर वे चर्चा कर रहे हैं, उससे दर्शकों का दिल जीतने की उम्मीद है। यह एक ऐसी धमाकेदार फिल्म होगी जो लोगों को चौंका देगी। हमें उम्मीद है कि इससे कुछ अच्छा निकलेगा।'
क्या है डिप्लोमैट की कहानी?
जॉन अब्राहम की लेटेस्ट रिलीज डिप्लोमैट को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है जबकि रितेश शाह इसके निर्माता हैं। यह एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सादिया खतीब भी हैं। फिल्म भारत और पाकिस्तान के रिश्तों और तत्कालीन राजनयिकों की स्थिति पर प्रकाश डालती है।
द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके अलावा कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान, जगजीत संधू, भवानी मुजामिल और विधात्री बंदी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली The Diplomat को OTT चैनल्स ने किया रिजेक्ट, John Abraham ने बताया कारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।