The Diplomat Collection Day 6: द डिप्लोमैट ने दी छावा को चुनौती! वीक डे में नहीं लगा कमाई पर ब्रेक
The Diplomat Box Office Collection Day 6 फिल्म द डिप्लोमैट जल्द ही रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लेगी। शानदार ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की ये मूवी वीक डे में भी कमाई के मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है। आइए जानते हैं कि रिलीज के छठे दिन द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Diplomat Day 6 Collection: होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म द डिप्लोमैट जल्द ही रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लेगी। इस दौरान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। ओपनिंग वीकेंंड में असरदार कमाई करने के बाद अब वीक डे में भी द डिप्लोमैट शानदार कारोबार करती हुई नजर आ रही है।
रिलीज के छठे दिन एक बार फिर से जॉन की इस मूवी ने हैरान करने वाला कलेक्शन किया है और विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) के सामने चुनौती पेश कर दी है।
छावा के सामने सीना तान खड़ी द डिप्लोमैट
रिलीज के पहले दिन से द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ठीकठाक प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। हालांकि, इस मूवी को उतनी जबरदस्त ओपनिंग नहीं मिली, जिसकी शायद मेकर्स को उम्मीद होगी। लेकिन वीक डे की अग्निपरीक्षा में जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने अपनी दावेदारी पेश की और सोमवार से लगातार करोड़ों में कारोबार करती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 5: 'द डिप्लोमैट' के लिए शुभ रहा मंगल! चौंका देंगे 5वें दिन की कमाई के आंकडे़
फोटो क्रेडिट- एक्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के छठे दिन द डिप्लोमैट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो हफ्ते के वर्किंग डे के हिसाब से असरदार आंकड़े हैं। इसके साथ ही इस मूवी ने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर मूवी छावा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
क्योंकि रिलीज के 34वें दिन ड्रामा पीरियड छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 2.50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि द डिप्लोमैट की तुलना में ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म की तारीफ इसलिए होनी बनती है क्योंकि वीक डे में इस मूवी की कमाई का स्तर करोड़ों से नीचे नहीं आया है।
द डिप्लोमैट कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 4.03 करोड़ |
दूसरा दिन | 4.63 करोड़ |
तीसरा दिन | 4.74 करोड़ |
चौथा दिन | 1.53 करोड़ |
पांचवा दिन | 1.45 करोड़ |
छठा दिन | 1.30 करोड़ |
टोटल | 17.73 करोड़ |
अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे वीकेंड से पहले ये मूवी 20 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।