The Diplomat Collection Day 5: 'द डिप्लोमैट' के लिए शुभ रहा मंगल! चौंका देंगे 5वें दिन की कमाई के आंकडे़
The Diplomat Box Office Collection Day 5 अभिनेता जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म द डिप्लोमैट इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। देशभक्ति फिल्म के आधार पर द डिप्लोमैट ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार भी करके दिखाया है। इस बीच द डिप्लोमैट के 5वें दिन के कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Diplomat Box Office Collection: इन दिनों सिनेमाघरों में अगर कोई मूवी ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है तो वह द डिप्लोमैट है। होली के खास अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है। अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने एक बार फिर से देशभक्ति की थीम वाली फिल्म में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है।
बॉक्स ऑफिस पर भी द डिप्लोमैट को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने अच्छी कमाई की है। लेकिन रिलीज के 5वें दिन इस मूवी के कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जो आपको हैरान करेगा।
द डिप्लोमैट के लिए शुभ रहा मंगल
अक्सर देखा जाता है कि सोमवार के बाद जैसी ही फिल्म वीक डे में आती है, तो उसकी कमाई का स्तर एक दम से नीचे की तरफ खिसकने लगता है। लेकिन जिन मूवीज के साथ ऐसा नहीं होता है, तो वह सफलता के मुकाम तक पहुंचती है। फिलहाल द डिप्लोमैट के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है और वीक डे में भी ये फिल्म कमाई के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- OTT पर कब और कहां रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है फिल्म की कहानी
फोटो क्रेडिट- एक्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को द डिप्लोमैट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 1.40 करोड़ का कारोबार किया है, जो बीते दिन की तुलना में कुछ खास कम नहीं है। इस हिसाब से ये कहा जा सकता है कि रिलीज के 5वें दिन जॉन अब्राहम की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ कायम रखी है। इस लिहाज से द डिप्लोमैट के लिए मंगल शुभ रहा है।
फिल्म का कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 4.03 करोड़ |
दूसरा दिन | 4.68 करोड़ |
तीसरा दिन | 4.74 करोड़ |
चौथा दिन | 1.53 करोड़ |
पांचवां दिन | 1.40 करोड़ |
कुल | 16.38 करोड़ |
द डिप्लोमैट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के इस ग्राफ को देखकर ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि जॉन अब्राहम की फिल्म को दर्शकों ने प्यार दिया है। उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड से पहले ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छू ले और शनिवार-रविवार की छुट्टी मे धमाकेदार कलेक्शन करके दिखाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।