Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली The Diplomat को OTT चैनल्स ने किया रिजेक्ट, John Abraham ने बताया कारण

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:15 AM (IST)

    John Abraham की लेटेस्ट मूवी द डिप्लोमैट (The Diplomat) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा नोट छाप रही है। सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म में जॉन ने अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में अभिनेता ने अपनी फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनकी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

    Hero Image
    जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट को ओटीटी पर नहीं मिली जगह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होली पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की थ्रिलर ड्रामा द डिप्लोमैट (The Diplomat) इस वक्त चर्चा में है। विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) की आंधी के बीच भी द डिप्लोमैट की कमाई करोड़ों में रही है और एक हफ्ते के बाद भी सिलसिला जारी है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इसे ओटीटी पर कोई जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से ओटीटी आया है, तब से मेकर्स को फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद फायदा मिल जाता है। फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स इसके ओटीटी राइट्स बेच देते हैं। ऐसे में अगर फिल्म फ्लॉप भी होती है तब भी मेकर्स अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं। द डिप्लोमैट के मेकर्स भी यही करना चाहते थे। दरअसल, मेकर्स ने द डिप्लोमैट की रिलीज से पहले इसके ओटीटी राइट्स बेचने की सोच रही थी। मगर कई ओटीटी चैनल्स ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। जॉन अब्राहम ने खुद इसका खुलासा कया है। 

    ओटीटी ने ठुकराई द डिप्लोमैट मूवी

    पिंकविला के साथ बातचीत में जॉन अब्राहम ने इस बारे में बताया, "जब कोई स्टूडियो फिल्म देखता है, तो वह ओटीटी पर चला जाता है क्योंकि स्टूडियो इसे ओटीटी चैनल पर भेजकर जोखिम कम करना चाहता है। मगर कुछ ओटीटी चैनलों ने द डिप्लोमैट को मना कर दिया क्योंकि उन्हें यह कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने फिल्म को रिजक्ट कर दिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

    यह भी पढ़ें- OTT पर कब और कहां रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है फिल्म की कहानी

    द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द डिप्लोमैट को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। अगर यह सच है तो मेकर्स 10 दिन के अंदर अपना बजट वसूल कर लेगी। फिल्म ने पहले दिन मात्र 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब भी फिल्म का कारोबार करोड़ों में है।

    • पहला दिन - 4 करोड़
    • दूसरा दिन - 4.65 करोड़
    • तीसरा दिन - 4.65 करोड़
    • चौथा दिन - 1.5 करोड़
    • पांचवां दिन - 1.45 करोड़
    • छठा दिन - 1.5 करोड़
    • सातवां दिन - 1.35 करोड़ (शुरुआती)

    लाइफटाइम कलेक्शन - 19.10 करोड़ रुपये

    क्या है द डिप्लोमैट की कहानी?

    यह फिल्म एक भारतीय राजनयिक की कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में सादिया, जगजीत संधू और प्रप्ति शुक्ला हैं।

    यह भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 7: ‘छावा’ की नाक के नीचे से ‘द डिप्लोमैट’ ने उड़ाई मोटी रकम, 7वें दिन की शॉकिंग कमाई