Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैने कभी किसी और...', Don 3 के पोस्टपोन होने के बीच Shah Rukh Khan के 'डॉन' बनने पर क्या बोले फरहान अख्तर?

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:21 PM (IST)

    निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने डॉन 3 (Don 3) के पोस्टपोन होने की खबरों के बीच शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के डॉन बनने पर अपनी राय दी है। उन्होंने शाह रुख के अभिनय कौशल और डॉन के रूप में उनकी भूमिका को लेकर बात की है। शाह रुख डॉन की दो फ्रेंचाइजी में फरहान के साथ काम कर चुके हैं।

    Hero Image
    फरहान अख्तर ने शाह रुख खान को डॉन बनाने पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1978 में अमिताभ बच्चन ने डॉन बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। करीब तीन दशक के बाद शाह रुख खान ने रीमेक में डॉन की भूमिका निभाई। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। डॉन (2006) की सफलता के बाद 2011 में डॉन का सीक्वल आया और अब तीसरे पार्ट की भी तैयारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर डॉन और डॉन 2 की तरह तीसरी फिल्म में शाह रुख खान नहीं होंगे। रणवीर सिंह शाह रुख को डॉन 3 में रिप्लेस कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर चल रही है। इस बीच हाल ही में फरहान अख्तर WAVES 2025 में शामिल हुए और उन्होंने शाह रुख को डॉन के लिए परफेक्ट एक्टर बताया है। उन्होंने इवेंट में कहा कि शाह रुख डॉन की पर्सनैलिटी में एकदम फिट थे। 

    शाह रुख ही थे फरहान की पहली पसंद

    WAVES में फरहान अख्तर ने डॉन में शाह रुख खान की कास्टिंग को लेकर कहा है, "शाहरुख की पर्सनैलिटी उस किरदार के लिए बिल्कुल सही था। हम 'दिल चाहता है' के बाद दोस्त बन गए, जब हमने साथ में कुछ समय बिताना शुरू किया। इसलिए 2001 से लेकर 2005 तक जब उन्होंने डॉन करने के लिए हां कहा, हमने कई शामें साथ में बिताईं। जब मैंने इसे लिखना शुरू किया तो मुझे यकीन हो गया कि यह शाहरुख ही होंगे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर, खुद को नीचा दिखाने वाला अंदाज, वे खतरनाक होने के बावजूद भी बहुत आकर्षक हो सकते हैं, यह सब किरदार में स्वाभाविक रूप से था इसलिए मैंने कभी किसी और के पास जाने के बारे में सोचा भी नहीं।"

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और फरहान अख्तर के बीच Don 2 को लेकर हुई थी झड़प, किंग खान ने पूछा था ऐसा सवाल

    Shah Rukh Khan Don

    इसलिए शाह रुख के लिए खास फिल्म थी डॉन

    फरहान ने बताया कि क्यों शाह रुख के लिए डॉन खास फिल्म थी। उन्होंने कहा, "उनके लिए डॉन बहुत बड़ी बात है। वह फिल्म डॉन के बहुत बड़े फैन होने के साथ-साथ मिस्टर बच्चन के भी बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए उनके किरदार में आना, बहुत बड़ी बात थी।" जब फरहान से पूछा गया कि अगर शाह रुख मूवी के लिए मना कर देते तो वह किसे चुनते। इस पर फरहान ने साफ-साफ कहा कि शाह रुख ने पहले ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी। जब वह स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी शाह रुख फिल्म करने के लिए तैयार थे। 

    यह भी पढ़ें- Don 3 से कट गया Kiara Advani का पत्ता, इस नई एक्ट्रेस के हाथ लगी रणवीर सिंह की फिल्म